1- मेष राशि
घर और कार्यक्षेत्र पर आपका बहुत बढ़िया नियंत्रण रहेगा. किसी महिला का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. अपने जीवन को राजसी तरीके से बिता पाएंगे.
2- वृष राशि
परिवार के सभी सदस्यों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे. पुरानी मित्रता घनिष्ठ होगी. मित्रों से बातचीत करके मन को खुशी और संतुष्टि मिलेगी.
3- मिथुन राशि
दिन का पहला भाग मन में दुविधा लाएगा लेकिन शाम होते तक सारे काम पूरे हो जाएंगे. मन में संतुष्टि रहेगी. मनचाही छोटी इच्छाओं की पूर्ति होगी.
4- कर्क राशि
आर्थिक तौर पर संतुलन बनाना आपके लिए सबसे ज़्यादा आवश्यक है. आर्थिक संतुलन आपको बहुत आगे तक ले जाएगा. आपका दिन बढ़िया रहेगा.
5- सिंह राशि
घर से जुड़ी तमाम समस्याएं आपकी ख़त्म होंगी. विवाह से जुड़ी परेशानी दूर होगी. आज का दिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको नया मौका जरूर देगा.
6- कन्या राशि
अध्यात्म के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा और किसी गुरु का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. आप में से कई लोग शिक्षा से संबंधित कार्यों से जुड़ेंगे. कुछनया सीखने का प्रयास करेंगे.
7- तुला राशि
सब कुछ होते हुए भी आपके मन में उदासीनता आ सकती है. किसी काम को लेकर आप ज़्यादा परेशान हो सकते हैं. हालांकि, परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
8- वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको रुका हुआ पैसा या धन मिलेगा. मन में चल रही कोई दुविधा दूर होगी. कोई एक अच्छी ख़बर आपके दिन को बेहतर बनाएगी.
9- धनु राशि
क़िस्मत का पहिया आपके पक्ष में घूम रहा है. काफ़ी चीज़ों में बदलाव आ सकता है. घर-परिवार में बदलाव की परिस्थिति बनेगी. समय आपका बेहतर साबित होगा.
10- मकर राशि
जीवन का एक अध्याय पूर्ण होगा. अधूरे कार्य पूर्ण होने से मन में संतुष्टि रहेगी. वहीं, आप एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए आतुर रहेंगे.
11- कुम्भ राशि
आपमें से कई लोग बाहर जाना या घूमना चाहते हैं लेकिन अनिर्णयता की स्थिति आपको परेशान कर सकती है. वहीं आज धन लाभ के योग बन रहे हैं.
12- मीन राशि
जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. मन में प्रेम रहेगा और संबंधों में घनिष्ठता आएगी. आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का प्रयास सफल होगा.