मेष - Queen of swords
आज आप अपने परिवार के लिए भी मुश्किल से ही वक्त निकाल पाएंगे. इस वजह से सभी लोगों को आपसे शिकायत रहेगी. कार्य क्षेत्र पर कम व्यवहार होने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा. लोहे या फिर प्लास्टिक के काम में आपको सफलता प्राप्त होगी और व्यापारी अच्छा कारोबार करते देखे जाएंगे.
उपाय: गुड़ का दान करें
वृष - seven of cups
किसी की भी योजना पर अमल करने से पहले उस पर उचित सोच विचार अवश्य कर लें अन्यथा कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा उठा सकता है. इस समय कोई भी यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं.
उपाय: सूर्य को जल दें ताम्बे के लोटे से
मिथुन: the chariot
बिजनेस में कोई नया प्रयोग कर रहे हैं, तो इसके बेहतर नतीजे हासिल होंगे. अपने संपर्क सूत्रों और पब्लिक रिलेशन को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है. प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान दें.
उपाय: आदित्य स्त्रोत्र का पाठ करें
कर्क: the sun
दूसरों के विचारों को अपनी वास्तविकता समझने की गलती न करें. कुछ महत्वपूर्ण बातों में बड़े लोगों की सलाह लेना आवश्यक है, लेकिन आपके लिए जो सही सलाह देते हैं, उन लोगों की परख करनी जरूरी है.
उपाय: लाल चंदन से तिलक करें
सिंह: page of cups
यह समय अत्यधिक व्यस्तता और मेहनत वाला है. हालांकि आपका उदार और सहज स्वभाव ही आपकी सफलता का कारण बनेगा. कोई पारिवारिक मसला भी हल होने से घर का वातावरण सुकून और शांति पूर्ण रहेगा. बच्चे भी अनुशासन में रहेंगे.
उपाय: ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें
कन्या:King of swords
इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे. कोई रुकी हुई पेमेंट में जाने से आर्थिक व्यवस्था सुधर जाएगी. नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे.
उपाय: लाल पुष्प वाले पौधों को जल दें
तुला : the hermit
दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. मित्रों तथा संबंधियों के साथ गेट टुगेदर और मनोरंजन आदि में सुखद समय व्यतीत होगा. लापरवाही की वजह से कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दोबारा उभर सकती है. अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.
उपाय: ॐ आदित्याय नमः का जाप 108 बार करें
वृश्चिक: the magician
यात्रा से संबंधित सोच-विचार करके आगे बढ़ें. रोजमर्रा की जिंदगी से दूर रहकर मानसिक शांति प्राप्त करने की कोशिश करें. अपने काम से ब्रेक लेने की कोशिश करें. जीवन में नयापन लाने की आवश्यकता है.
उपाय: ॐ भास्कराय नमः
धनु: king of cups
विद्यार्थियों को पढ़ाई का तनाव अधिक सता सकता है. अपने लक्ष्य को छोटे लक्ष्य में बांटकर काम करने की कोशिश करनी होगी. पार्टनर्स रिलेशनशिप में आ रहे बदलाव को अपनाने की कोशिश करेंगे.
उपाय: अनार का दान करें
मकर: knight of swords
आपके मूड में बार-बार बदलाव नजर आने के कारण आपको बेचैनी महसूस होगी. आप से जुड़े हुए लोगों की वजह से आनंद प्राप्त होगा, लेकिन उनके साथ अपेक्षा के अनुसार वक्त बिताने का मौका न मिलने के कारण थोड़ा दुख भी महसूस हो सकता है.
उपाय: नमः शिवाय का पाठ करें
कुम्भ: nine of cups
बिजनेस संबंधी फायदेमंद योजनाएं बनेंगी. महत्वपूर्ण यात्राएं पूरी हो सकती हैं. रुकी हुई पेमेंट मिल सकती है. नौकरी में नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. लेकिन उन्हें निभाने में परेशानी भी बढ़ सकती है. धैर्य रखना जरूरी है.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें
मीन: the lovers
व्यक्तिगत बातों की और रिलेशनशिप से संबंधित बातों की चर्चा तीसरे व्यक्ति के साथ करने की वजह से पार्टनर की नाराजगी आप पर बनी रह सकती है.
गलत खान-पान के कारण पेट से संबंधित इन्फेक्शन या फूड प्वाइजनिंग की तकलीफ हो सकती है.
उपाय: लाल चंदन डालकर सूर्य को जल दें