1- मेष राशि
स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. अपने आपको कहीं न कहीं जकड़ा हुआ महसूस करेंगे. किसी एक स्थान पर फंसना आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है.
2- वृष राशि
किसी महिला के कड़े शब्द आज आपको परेशान कर सकते हैं. वाद-विवाद होने से मन में थोड़ा तनाव हो सकता है. नौकरी से जुड़े अहम निर्णय इस समय न लें.
3- मिथुन राशि
किसी महिला का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपमें से कई लोगों की पूजा-पाठ के प्रति रुचि बढ़ेगी. आध्यात्मिक रुचि जागृत होने से मन प्रसन्न रहेगा.
4- कर्क राशि
आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. आज के दिन आपको आर्थिक उन्नति का मौका मिलेगा. कोई पुराना बिल या पेमेंट या किसी प्रकार का इंटरेस्ट मिल सकता है.
5- सिंह राशि
इस समय आपके जीवन की कई चीज़ें बदल रही हैं. हो सकता है शुरुआत की चीज़ें आपको पसंद न आएं लेकिन इस समय भाग्य पूर्ण रूप से आपके साथ है.
6- कन्या राशि
पुराने संबंध घनिष्ठ होंगे. किसी मित्र के साथ फोन या सोशल मीडिया पर चर्चा हो सकती है. आज के दिन किसी परिजन के मिलने से मन में खुशी हो सकती है.
7- तुला राशि
अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज का दिन श्रेष्ठ रहेगा. पारिवारिक समर्थन और सुख प्राप्त होगा. मन में शांति महसूस करेंगे.
8- वृश्चिक राशि
भविष्य से जुड़ी किसी योजना के तहत आप आगे बढ़ पाएंगे. अपने जीवन को आने वाले समय में किस दिशा में ले जाना है उसकी भी प्लानिंग कर सकते हैं.
9- धनु राशि
पुराना फंसा हुआ धन आज के दिन चिंता का कारण बन सकता है. हो सकता है आपके द्वारा कोई गलत निवेश हो गया हो जो आपको परेशान करे.
10- मकर राशि
आर्थिक चिंता आपको सताएगी. हो सकता है आप में से कई लोग कुछ करना चाहते हों लेकिन आखिरी मिनट पर काम रुक सकते हैं.
11- कुम्भ राशि
चिंता और तनाव आज के दिन आपको घेर सकता है. आपकी बात का विरोध हो सकता है. कोई बात छुपाई जा रही हो तो वो उजागर हो सकती है.
12- मीन राशि
एक वर्ष पूर्व से की गई मेहनत का आपको फल मिलेगा. साथ ही आपके जीवन में आज के दिन ख़ुशी बनी रहेगी. पूजा-पाठ से संबंधित कार्यों में मन लगेगा.