मेष (Aries):-
Cards:- Five of Cups
आपके पास जो संसाधन हैं. उनकी तरफ आप अभी ध्यान नहीं दे रहे है. इसकी जगह आप अन्य संसाधनों को प्राप्त करने के प्रयत्न कर रहे है. जिसमें अभी तक आपको पूर्ण सफलता प्राप्त होती नहीं दिख पा रही हैं. हो सकता हैं, कि पूर्व में आप किसी बड़े हादसे से गुजर चुके हों. जिसमें आपको आर्थिक के साथ भावनात्मक नुकसान भी पहुंचा है. हालांकि इस हादसे की क्षतिपूर्ति आसान नहीं है. फिर भी उससे सबक लेकर आगे बढ़ने के सही प्रयास किए जा सकते है. यदि कुछ कार्यों में सफलताएं प्राप्त कर चुके हैं. तो उससे अपने व्यवहार में अहंकार को ना आने दें. असफलता और सफलता दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. इसलिए लापरवाही और अहंकार से दूर रहें. ये दोनों ही चीजें आपको आपके करीबी लोगों,मित्रों और सहयोगियों से दूर कर सकती है. ये बात समझने का प्रयास करें कि असफलता भी नए रास्ते खोल सकती हैं. जो बीत गया उसे भूल कर आगे के नवनिर्माण में व्यस्त होने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य: लगातार झुककर कार्य करने के कारण आपके गर्दन में दर्द होने लगा हैं. चिकित्सक ने इसके लिए पट्टा बांधने की सलाह दी है.
आर्थिक स्थिति: पैसों के दुरूपयोग के चलते आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने लगी है. अपने खर्चों को सीमित करने का प्रयास करें.
रिश्ते: प्रिय के साथ रिश्ता टूटने के चलते अब नया रिश्ता बनाने से डर लग सकता हैं. परिवार के साथ अपना अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.