scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 8 august 2024 Vrishchik (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिलने की उम्मीद है, ऐसा बीतेगा दिन

हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.चुनौतियों को पार करके आगे के रास्ते को सुगम बनाया जा सकता है.व्यवसाय में साझेदार के गलत निर्णय से से आर्थिक हानि हो सकती है. सामने कई समस्याएं आकर खड़ी हो सकती है.सभी परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही है

Advertisement
X
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :- Nine of wands 
जीवन में सफल होने के लिए हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.चुनौतियों को पार करके आगे के रास्ते को सुगम बनाया जा सकता है.व्यवसाय में साझेदार के गलत निर्णय से से आर्थिक हानि हो सकती है. सामने कई समस्याएं आकर खड़ी हो सकती है.सभी परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही है.धैर्य ,संयम और समझदारी से इनका सामना करने को खुद को तैयार करें.निश्चय ही विजय प्राप्त करेंगे.

मन किसी अनजानी शंका से व्याकुल है.अपनी आंतरिक शक्ति को संचित कर परिस्थितियों से जूझकर बाहर निकलने में सफल होंगे. थोड़ा समय लग सकता है.मजबूती और नवीनता आएगी.ईश्वर आपको मजबूती प्रदान करेंगे. हर विकट परिस्थिति में भी आपको निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होना है.जीवन में सुख और समृद्धि प्राप्त होगी.

स्वास्थ्य : सिर में चोट लगने की संभावना बन सकती है. सावधानी बरतें. गले संबंधी परेशानी के चलते काफी तकलीफ महसूस कर सकते है.

आर्थिक स्थिति : धन की आवक सामान्य रहेगी.कर्ज की स्थिति बन सकती है.फिजूल के खर्चों पर नियंत्रण रखें.

रिश्ते: प्रेम संबंध में थोड़ा मतभेद रह सकता है.परिजनों से किसी बात को लेकर नाराजगी चल सकती है.ससुराल पक्ष में किसी मांगलिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement