मेष: chariot
रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें. किसी नजदीकी रिश्तेदार का घनिष्ठ मित्र से संबंधित कोई अप्रिय सूचना मिलने से मन में उदासी रहेगी. किसी धार्मिक स्थल पर या एकांत में समय व्यतीत करने से आपको इस समस्या से राहत भी मिलेगी.
उपाय: हनुमान जी महाराज को चोला अर्पण करें, कार्य सिद्ध होंगे.
वृषभ राशिफल : Queen of pentacles
व्यवसाय में नए प्रस्ताव मिलेंगे. तथा मेहनत के उचित परिणाम भी सामने आएंगे. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सावधान रहने की जरूरत है. जॉब में किसी भी प्रकार की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
उपाय: रामरक्षस्तोतर का पाठ करें
मिथुन राशिफल : Queen of swords
अगर पार्टी में निवेश करने या वाहन खरीदने संबंधी योजनाएं बन रही हैं, तो आज उसके लिए उचित समय है. रिश्तेदारों के आगमन से घर में चहल-पहल रहेगी तथा सभी सदस्य एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे.
उपाय: गुलाबी वस्त्र धारण करें
कर्क राशिफल: Two of wands
पब्लिक डीलिंग तथा अच्छे मित्रों के साथ अपने संबंधों को और अधिक मजबूत करें. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में विशेष रुप से उपलब्धियां हासिल होगी तथा पार्टनर के साथ संबंध में भी मधुर रहेंगे.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें
सिंह राशिफल : Ace of wands
धर्म-कर्म तथा अध्यात्म के प्रति बढ़ता हुआ आपका विश्वास आपको शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर रहा है. आप जीवन को सकारात्मक नजरिए से देखने का प्रयास कर रहे हैं जो कि एक बेहतरीन उपलब्धि है.
उपाय : नारायण कवच का पाठ करें
कन्या राशिफल: Six of pentacles
आज कार्यक्षेत्र में गतिविधियां सामान्य रहेंगी. परेशान होने की बजाय धैर्य रखें. किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें. कोई महत्वपूर्ण ऑर्डर भी मिल सकता है. सरकारी सेवा वाले लोगों पर खास अथॉरिटी आने की वजह से आज भी कार्यस्थान पर उपस्थित होना पड़ सकता है.
उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें
तुला राशिफल : King of wands
अपना हर काम योजनाबद्ध तरीके से करना तथा अपने कार्यों के प्रति एकाग्रचित्त रहना आपको सफलता देगा. नजदीकी संबंधियों के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी. तथा आपसी संबंधों में पुनः मधुरता आएगी.
उपाय: ॐ भास्कराय नमः मंत्र का जाप करें
वृश्चिक राशिफल : seven of cups
आपको अपनी प्रगति के साथ-साथ जो लोग आप पर निर्भर है, उनकी प्रगति के बारे में भी सोचने की आवश्यकता है. अपने कामों से ध्यान हटाकर दूसरों की मदद ना करें, लेकिन दूसरों को यदि मदद की जरूरत है तो अपनी क्षमता के अनुसार मदद का हाथ बढ़ाएं.
उपाय: लाल चंदन से तिलक करें
धनु राशिफल: Five of cups
आज कार्यक्षेत्र में किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को स्थगित रखें. क्योंकि अन्य कार्यों में व्यस्तता की वजह से आप अपने काम के प्रति ध्यान नहीं दे पाएंगे. हालांकि कर्मचारियों के सहयोग से व्यवसायिक काम नहीं रुकेंगे.
उपाय: गुड का दान करें
मकर राशिफल: The magician
किसी व्यक्तिगत बात को लेकर परिवार में तनाव रह सकता है. बेहतर होगा कि धैर्य और शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान निकालें. कुछ समय धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर व्यतीत करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा.
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें
कुंभ राशिफल: The fool
व्यवसाय में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. जिन्हें पूरा करने के लिए बहुत अधिक मेहनत भी करनी पड़ेगी. साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखने से उत्तम परिणाम मिलेंगे. ऑफिस में अकाउंट संबंधी कार्यों में सावधानी बरतें.
उपाय: बग़लामुखी साधना करें
मीन राशिफल: Four of pentacles
युवा वर्ग को अपने कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. फैक्ट्री, इंडस्ट्री आदि से संबंधित व्यवसाय में नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. इसलिए वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान केंद्रित रखें. ऑफिस में चल रही किसी प्रकार की राजनीति से परेशान रहेंगे.
उपाय: आनर का दान करें
ये भी पढ़ें: