सिंह (Leo):-
Cards:-Nine of swords
ऐसा महसूस हो रहा हैं,जैसे जीवन में कुछ अत्यंत भयावह घटित हो सकता हैं. हालांकि परेशानी कोई बहुत बड़ी नहीं है फिर भी उसके कारण आपका चयन छीन सकता हैं. कार्य क्षेत्र में कोई नई योजना शुरू करने को लेकर कुछ मतभेद हो सकते हैं. जिसके कारण अभी आपके उच्च अधिकारियों ने उस योजना को थोड़ा रोक दिया है. अपने आस पास के कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते हैं. अपने विचारों में सकारात्मकता लाने का प्रयास करें.
परिस्थिति कितनी भी जटिल क्यों ना हो. उससे बाहर आने का कोई न कोई रास्ता जरूर होगा. उसको ढूंढने का प्रयास करें. रिश्तों को सुधारने की आवश्यकता पड़ सकती हैं. आपको इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए की समस्याएं किसी जादुई तरीके से सुलझ जाएंगी. इसके लिए लड़ना आपको स्वयं ही पड़ेगा अपने विचारों को भटकाव के अंधेरों में गुम होने से बचाए. अगर इसके लिए किसी विश्वसनीय व्यक्ति की मदद लेने की आवश्यकता पड़े तो उसकी मदद अवश्य लें.
स्वास्थ्य:पुरानी बीमारी से तो राहत मिल सकती हैं. लेकिन साथ ही त्वचा में संक्रमण हो सकता हैं. बिना किसी चिकित्सीय सलाह के स्वयं इलाज ना करें.
आर्थिक स्थिति:धन कमाने के नए स्त्रोत्र ढूंढ सकते हैं. नकारी के साथ किसी अन्य कार्य करने की योजना पर कार्य करेंगे.
रिश्ते: पति पत्नी के संबंधों में सुधार आ सकता हैं. किसी बड़े व्यक्ति के साथ मुलाकात अच्छी रहेगी.