कर्क (Cancer):-
Cards:- The Fool
कुछ नया और अन्य लोगों की सोच से अलग कार्य करने सोच रहे हैं. कई अलग अलग जगह व्यवसाय करके किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की कोशिश कर सकते हैं. जीवन में उत्साह और जोश बढ़ता जा रहा है. कुछ प्रिय मित्रों का साथ इस सकारात्मकता को और बढ़ा रहा है. कार्य को शुरू करने में थोड़ी सतर्कता बरतनी आवश्यक है,अन्यथा जरा सी भी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता हैं. किसी दूसरे व्यक्ति की सोच को खुद पर हावी न होने दें.
यदि कोई आपके कार्यों में लगातार हस्तक्षेप कर रहा हो. तो अपने दिमाग और नए विकल्पों को खुला रखें. किसी से कोई सौदा करते समय जल्दबाजी न करें. यदि कोई बात आपको सही नहीं लग रही,तो पहले अच्छे से चिंतन करें. और फिर आगे बढ़ें. ऐसी स्थिति में अपने प्रियजनों,सहयोगियों और मित्रों की राय ले जा सकती हैं. नौकरी में मनचाही पदोन्नति भी मिल सकती हैं. आपका अति आत्मविश्वास आपको अभिमानी और स्वार्थी बना सकता हैं. थोड़ा सतर्क रहें.
स्वास्थ्य: मौसम में आ रहा बदलाव बुखार ला सकता हैं. चिकित्सक से अच्छे से आराम करने की सलाह दी हैं.
आर्थिक स्थिति: धन का निवेश सही जगह पर करें. दूसरों लोगों की सलाह से आप अपने धन का निवेश बिना सोचे समझे ना करें.
रिश्ते: किसी रिश्ते में मिले धोखे के कारण आप अन्य लोगों के साथ अच्छे रिश्ते नहीं बना रहे है.