scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 4 अगस्त 2025: सिंह राशि वाले धन निवेश ना करें, खानपान का ख्याल रखें

किसी कार्य को पूरा करने में विफलता प्राप्त हो रही है.जिसके कारण मन में रोष उत्पन्न होने लगा है.बार बार प्राप्त असफलता खुद की काबिलियत पर संदेह पैदा कर सकती है.मन में काफी बदलाव आ सकते है.जीवन में खुद को अकेला महसूस कर रहे है.

Advertisement
X
Leo Tarot Horscope
Leo Tarot Horscope

सिंह (Leo):-

Cards:- Seven of wands 

किसी कार्य को पूरा करने में विफलता प्राप्त हो रही है.जिसके कारण मन में रोष उत्पन्न होने लगा है.बार बार प्राप्त असफलता खुद की काबिलियत पर संदेह पैदा कर सकती है.मन में काफी बदलाव आ सकते है.जीवन में खुद को अकेला महसूस कर रहे है. रिश्ते में विश्वासघात कर सकते हैं. जल्दबाजी और लापरवाही बने बने कार्य को बिगाड़ कर रख सकती है. धैर्य और संयम के साथ सही तरीके से कार्य को पूरा करने का प्रयास कीजिए. गलत तरीके से किया गया कार्य भविष्य में अपमान का कारण बन सकता हैं. किसी की बातों में आकर किसी कार्य को करने का वादा ना करें. हो सकता हैं,कि सामने वाला आपके खिलाफ षड्यंत्र रच रहा हो. कार्य क्षेत्र में चल रही अफवाहों और पीठ पीछे कहीं गई बातों को अनसुना करें .उसे  मन पर लेकर अपने तनाव को बढ़ाने का प्रयास न करें. अपने आसपास के वातावरण और लोगों से सावधान रहे. 

Advertisement

स्वास्थ्य : आपकी स्वास्थ्य समस्या चिकित्सक की समझ में नहीं आ रही है. हो सकता है उनका  इलाज आप पर असर न कर रहा हो .ऐसी स्थिति में अपना आपा न खोए.

आर्थिक स्थिति : किसी के लुभावनी बातों  में आकर  धन का निवेश न करें. पहले सभी स्थितियों की अच्छे से जांच करें उसके पश्चात ही निवेश का निर्णय लें. जल्दबाजी में धन का निवेश काफी  नुकसान कर सकता हैं.

रिश्ते : सामने से आ रहे विवाह प्रस्ताव पर अच्छे से जांच पड़ताल करें.किसी भी स्थिति में दूसरों की बातों में आकर सहमति मत दीजिए. भविष्य में धोखा होने की संभावना हो सकती हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement