scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 4 अगस्त 2025: कुंभ राशि वाले कर्जे से रह सकते हैं परेशान, जानिए कैसा बीतेगा दिन

जल्द ही आप अपने प्रिय के साथ विवाह बंधन में बंध सकते हैं.इस विवाह की स्वीकृति के लिए आप दोनों ने काफी धैर्य रखा हैं.कुछ महत्वकांक्षाएं जिनके पूरा होने में अभी तक संदेह था.वो अब धीरे धीरे पूरी होती नजर आएंगी.जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
X
Aquarius Tarot Horscope
Aquarius Tarot Horscope

कुंभ (Aquarius):-

Cards:-Ten of cups

जल्द ही आप अपने प्रिय के साथ विवाह बंधन में बंध सकते हैं.इस विवाह की स्वीकृति के लिए आप दोनों ने काफी धैर्य रखा हैं.कुछ महत्वकांक्षाएं जिनके पूरा होने में अभी तक संदेह था.वो अब धीरे धीरे पूरी होती नजर आएंगी.जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस कर रहे हैं.अपने किसी करीबी मित्र के साथ मिलकर नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं.ये व्यवसाय आपको काफी सफलता दिलाएगा.इस बात का आपका पूर्ण विश्वास हैं.कार्य क्षेत्र में कुछ नए अवसर आ रहे है.सही निर्णय को लेकर आगे बढ़ें.नए घर को खरीदने की योजना बना सकते हैं.परिवार के सभी सदस्य इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं.किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती हैं.ये संबंध आपके लिए चिर स्थाई होगा.साथ ही इसके साथ आप जीवन में आगे बढ़ने में सफल होंगे.ये समय खुद की उन्नति करने और परिवार के साथ रिश्ते मजबूत करने का हैं.यदि किसी रिश्ते में सुधार करने की गुंजाइश हैं.तो आपको उस जगह प्रयत्न जरूर करना चाहिए.

Advertisement

स्वास्थ्य: बेकार में बीमारियों का भ्रम न पालें.यदि कोई स्वास्थ्य समस्या महसूस कर रहे है.तो पहले किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह लें.

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक पहले से थोड़ी कम होने से जीवनसाथी गुस्सा हो सकता हैं.कुछ कर्जे उठा सकते हैं.

रिश्ते:किसी अच्छे मित्र की सलाह आपको बड़ी परेशानी से बाहर ले आई हैं.इस बात के लिए ईश्वर और मित्र के आभारी हो सकते हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement