धनु (Sagittarius):-
Cards:-Ten of cups
जल्द ही आप अपने प्रिय के साथ विवाह बंधन में बंध सकते हैं. इस विवाह की स्वीकृति के लिए आप दोनों ने काफी धैर्य रखा हैं. कुछ महत्वकांक्षाएं जिनके पूरा होने में अभी तक संदेह था. वो अब धीरे धीरे पूरी होती नजर आएंगी. जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस कर रहे हैं. अपने किसी करीबी मित्र के साथ मिलकर नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. ये व्यवसाय आपको काफी सफलता दिलाएगा. इस बात का आपका पूर्ण विश्वास हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ नए अवसर आ रहे है. सही निर्णय को लेकर आगे बढ़ें. नए घर को खरीदने की योजना बना सकते हैं. परिवार के सभी सदस्य इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं. किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती हैं. ये संबंध आपके लिए चिर स्थाई होगा. साथ ही इसके साथ आप जीवन में आगे बढ़ने में सफल होंगे. ये समय खुद की उन्नति करने और परिवार के साथ रिश्ते मजबूत करने का हैं. यदि किसी रिश्ते में सुधार करने की गुंजाइश हैं. तो आपको उस जगह प्रयत्न जरूर करना चाहिए.
स्वास्थ्य: किसी पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती हैं. गर्भवती महिलाएं अपना व्यवहार शांत रखें.
आर्थिक स्थिति:किसी बड़े धन निवेश में सफलता मिल सकती हैं. व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते: जीवनसाथी और परिवार के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. ये यात्रा रिश्तों को और मजबूत बना सकती हैं.