scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 30 जुलाई 2025: मिथुन राशि वाले अपने गुस्से पर काबू रखें, किसी दुर्घटना की संभावना बन रही हैं

टैरो राशिफल 30 जुलाई 2025: दूसरों के विचारों के अनुसार निर्णय लेने की जगह अपने विवेक से निर्णय लें. अपनी गलतियों और सफलताओं का श्रेय स्वयं लें. हो सकता हैं, कि कुछ न्यायिक फैसले आपके विपक्ष में हो जाएं. अपने कार्यों के विषय में निर्द्वंद होकर फैसले लें. अगर पूर्व में कोई गलती हो जाएं. तो उसके लिए खुद को जिंदगी भर कोसते ना रहें.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

मिथुन (Gemini):-

Cards:- Judgement 

कुछ नए बदलाव जीवन में आते नजर आ सकते हैं. पुनर्जन्म की तरह आप पुरानी परिस्थितियों से निकलकर नए रूप में नव जीवन के लिए तैयार होने जा रहे हैं. इस तैयारी के लिए निर्मल मन की आवश्यकता हैं. ये समय क्रोध का नहीं,बल्कि कृतज्ञता का हैं. दूसरों की गलतियों पर उन्हें दोबारा अवसर देना आपके बड़प्पन को दर्शाएगा. जीवन की रुकी हुई गतिविधियों में तेजी आ जाएगी.

दूसरों के विचारों के अनुसार निर्णय लेने की जगह अपने विवेक से निर्णय लें. अपनी गलतियों और सफलताओं का श्रेय स्वयं लें. हो सकता हैं, कि कुछ न्यायिक फैसले आपके विपक्ष में हो जाएं. अपने कार्यों के विषय में निर्द्वंद होकर फैसले लें. अगर पूर्व में कोई गलती हो जाएं. तो उसके लिए खुद को जिंदगी भर कोसते ना रहें. अपने अपराधबोध से मुक्त होने पर ही परिवर्तन संभव हैं. जीवनसाथी और परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. लोगों के साथ बेवजह बहस करने की आदत को बदलने की कोशिश करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं. किसी दुर्घटना की संभावना बन रही हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक जावक सामान्य रहेगी. किसी को उधार न दें. 

रिश्ते: जीवनसाथी के परिजनों के साथ आपके संबंध बिगड़ते जा रहे हैं. अपने गुस्से पर काबू रखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement