वृषभ (Taurus):-
Cards:- The Star
किसी नए स्थान पर नौकरी की प्राप्ति का सुखद समाचार प्राप्त होगा. कुछ समय से चली आ रही जीवन की इस आपाधापी से अब राहत मिल सकती हैं. लंबे समय से क्यों में काफी व्यस्तता रही हैं. जिसके चलते अपने अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं. कुछ समय के ठहराव के बाद पुनःअपने ऊर्जा को संचित करके नई योजना पर कार्य करने की शुरुआत करेंगे. कुछ अवसर काफी समय से आपकी प्रतीक्षा में है. इन्हें प्राप्त कर अपने कार्यों को आगे बढ़ाएं. जीवन में परेशानियां आती जाती रहती हैं. जीवन में नकारात्मकता को ना आने दें. अपने विश्वास को हमेशा बनाए रखें. हो सकता हैं, कि इस वक्त कार्य की अधिकता आपको परेशान कर रही है. जिसके चलते किसी कार्य का होना लंबे समय से टलता चला आ रहा है. बार-बार उस कार्य को शुरू करने का प्रयास किसी न किसी कारण से रुक जाता है. अब जल्द ही उस कार्य को शुरू करने की इच्छा है. विदेश में बसने की इच्छा को पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता हैं. धैर्य और संयम बनाए रखें.
स्वास्थ्य: आंखों से संबंधित कोई परेशानी बार-बार तकलीफ दे रही है. जिसको लंबे समय से नजर अंदाज करते आ रहे है.
आर्थिक स्थिति: ससुराल पक्ष में किसी बड़ी महिला से कीमती आभूषण या धन प्राप्त हो सकता हैं. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें.
रिश्ते: किसी नई मित्रता की शुरुआत हो सकती हैं. बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद मिलेगा. पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.