सिंह (Leo):-
Cards:- Five of cups
किसी कार्य के सिलसिले में दूसरे शहर जाने की मजबूरी को प्रिय को समझा सकते हैं. पर प्रिय किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है. इस समयआपका किसी बात को लेकर सख्ती से मना कर देना उसको नाराज कर सकता हैं. इसलिए बातों में नरमी बनाए रखें. कार्य क्षेत्र में लगातार चल रहे अधिकारियों के तबादलों ने सबको परेशान कर रखा है. कुछ परेशानियों के चलते आप कार्य क्षेत्र में बदलाव चाह रहे है. कुछ लोगों के दोहरे चरित्र सामने आने से आप काफी परेशान हो रहे है. आपके पास जो है. उन्हें न देख कर. जो नही है. उसकी कमी महसूस कर सकते है. परिजनों के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है. आपके अंतर्जातीय विवाह के चलते सभी लोग काफी नाराज़ है. अभी किसी बात को लेकर सफाई न दें. थोड़ा धैर्य और संयम सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाने में सहायक रहेगा. लोगों की बातों को सुनकर गुस्सा ना करें. कुछ लोग परेशान करने की नीयत से दूसरों को गुस्सा दिलाते है. ऐसे लोगों की बातों को नजरंदाज करें.
स्वास्थ्य : मानसिक तनाव और थकान काफी हद तक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. स्थान परिवर्तन करना बेहतर रहेगा.
आर्थिक स्थिति: व्यवसाय अभी रुका हुआ है. कार्यों में गति धीमी होने के कारण धन की आवक कम हो सकती है.
रिश्ते: प्रेम विवाह के बाद भी मन में अकेलापन सा बसा हुआ है. जल्दबाजी में विवाह के फैसले पर पछता रहे है.