scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 29 जून 2025: कुंभ वाले पाएंगे आर्थिक लाभ, विचार रहेंगे मजबूत

Tarot horoscope 29 जून 2025: आप में बहुत सारी खूबियां है. पर इन सबके बावजूद लापरवाही और कार्य को जल्दी खत्म करने की आदत आपको कही न कही उतनी उन्नति नहीं दे रही है. जितने की आप काबिल है. अपने स्वभाव में चंचलता को थोड़ा कम करके अपने विचारों को मजबूती से आगे ले जाने का प्रयास करें.

Advertisement
X
Aquarius Tarot Horscope
Aquarius Tarot Horscope

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- The Fool

खुद की पहचान बनाने के लिए सभी परिस्थितियों का सामना मजबूती से करते आए है. ऊंचे आसमान में अपनी कामयाबी का जो झंडा फहराना चाहते है. अब जल्द ही उसके लिए मौका मिलता नजर आ सकता हैं. आपकी एक बड़ी परियोजना जल्द ही अच्छे परिणाम लेकर आएगी. आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य को पुरस्कृत कर सकते हैं. साथ ही आपकी सभी योजनाएं उन्हें काफी पसंद है. आप काफी काबिल और मेहनती व्यक्ति है. साथ ही, नए विचार एवं कार्य करने का जुनून आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता आया है. आप में बहुत सारी खूबियां है. पर इन सबके बावजूद लापरवाही और कार्य को जल्दी खत्म करने की आदत आपको कही न कही उतनी उन्नति नहीं दे रही है. जितने की आप काबिल है. अपने स्वभाव में चंचलता को थोड़ा कम करके अपने विचारों को मजबूती से आगे ले जाने का प्रयास करें. आगे जाने के लिए आपके सामने पूरा संसार है. परिजन, मित्र और सहयोगी सदा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते आए है. 

Advertisement

स्वास्थ्य :ज्यादातर समय बाहर का खानपान बच्चों को बीमार कर सकता हैं. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं. कर्ज की अधिकता रह सकती है. दूसरों की देखा देखी धन खर्च ना करें. 

रिश्ते: लापरवाही रिश्तों को मजबूत बनाने में परेशानी उत्पन्न कर सकती हैं . रूठे प्रिय को मनाने की कोशिश सफल हो सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement