scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 28 मई 2025: कन्या वालों के घर में बनेगा तनाव का माहौल, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 28 मई 2025: कुछ गलत लोगों की संगत में फंस चुके हैं.जिसके चलते खुद के मान सम्मान पर ऊंगली उठ सकती है.कार्य क्षेत्र में आपके चरित्र को लेकर भी कुछ अफवाहें फैलाई जा सकती हैं.किसी अन्य व्यक्ति का नाम आपके साथ जुड़ने के कारण परिवार में खास तनाव बना हुआ हैं.ऐसे समय में आपकी जरा सी भी गलती काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?

कन्या (Virgo):-
Cards :- Seven of swords  
कुछ गलत लोगों की संगत में फंस चुके हैं.जिसके चलते खुद के मान सम्मान पर ऊंगली उठ सकती है.कार्य क्षेत्र में आपके चरित्र को लेकर भी कुछ अफवाहें फैलाई जा सकती हैं.किसी अन्य व्यक्ति का नाम आपके साथ जुड़ने के कारण परिवार में खास तनाव बना हुआ हैं.ऐसे समय में आपकी जरा सी भी गलती काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं.हो सकता हैं,कि नौकरी से हाथ धोने की नौबत आ सकती है.साथ ही प्रिय भी आपसे नाराज हो सकता हैं. आपका साथ देने वाला कोई नहीं है.किसी भी स्थिति में दूसरों से वाद विवाद ना करें .जरा सी भी बात बड़ा रूप ले सकती हैं.अपने कदमों को मजबूती से अपने कार्य क्षेत्र में जमाने का प्रयास करें. दिए गए कार्य को समय पर पूरा करें और उच्च अधिकारियों की निगाह में अपनी काबिलियत और क्षमता को साबित करें .आपकी मेहनत और निष्ठा सामने वाले को आपके समक्ष हारने को मजबूर कर देगी .आपके अपनों ने आपको अचानक से अकेला कर दिया हैं.पैसे के वाद विवाद के चलते सब आपसे दूर भगाने का प्रयास कर सकते हैं .किसी बुजुर्ग की सलाह लेकर इस स्थिति से निपटने का रास्ता ढूंढने का प्रयास करें. 

स्वास्थ्य : ऊंचाई से गिरने के कारण लगी चोट परेशान कर सकती हैं.गर्मी के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.बाहर निकलते समय धूप से बचाव करके जाइए. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. व्यर्थ के खर्चों के कारण कुछ परेशानी आ सकती हैं.किसी की स्वास्थ्य समस्या के चलते काफी धन खर्च होने की संभावना बन रही हैं. 

रिश्ते: अपने प्यार को पाने के लिए हर संभव कोशिश करने का प्रयास कर सकते हैं.सामने वाले को सम्मान और प्रेम देखते जीत हासिल की जा सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement