वृषभ (Taurus):-
Cards :- The Emperor
कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव आपको परेशान कर सकते हैं.जिसके चलते आपके व्यवहार में चिड़चिड़ाहट और गुस्सा भरता जा रहा हैं.अब समय अपनी शक्ति और क्षमता का पूर्ण उपयोग कर अपने किसी नए सृजनशील कार्य की शुरुआत करने का हैं.क्योंकि आपको जल्द ही सफलता मिल सकती हैं.यदि कोई आपके कार्य में अवरोध उत्पन्न करना चाह रहा हैं.तो उसको पराजय का मुंह देखना पड़ सकता हैं.आपके पिता या पिता तुल्य किसी व्यक्ति की सलाह नए व्यवसाय को शुरू करने में काफी मदद कर सकती हैं.आपके किए गए कार्यों का पारितोषिक आपको जरूर प्राप्त होगा.अपनी काबिलियत को सामने लाने के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.हो सकता हैं, कि आपके उच्च अधिकारी आपके काम को सही तरीके से परख रहे हैं.साथ ही आपका उच्च मनोबल उन्हें आपके प्रति अच्छा संदेश दे रहा है.प्रेम संबंध में आपके प्रिय का बचकाना व्यवहार दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ा सकता हैं.
स्वास्थ्य : अपने गुस्से और तनाव को कम करने के लिए योगा और ध्यान का सहारा ले सकते हैं.ये दोनों आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति : पिता से अच्छा धन लाभ मिल सकता हैं.किसी अच्छे धन निवेश में पैसा लगा सकते हैं..
रिश्ते : प्रिय से विवाह के लिए दोनों अपने परिजनों से बात कर सकते हैं.परिवार के साथ अपने रिश्ते को अच्छा बनाने का प्रयास करें.