सिंह (Leo):-
Cards :- Ace of cups
पूर्व में किए कुछ गलत निर्णयों के चलते अभी तक परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं हो पाई थी.अब ऐसा महसूस कर रहे हैं. कि समय की अनुकूलता आपके पक्ष में होने लगी हैं.कुछ नए कार्य के प्रस्ताव मिल सकते हैं.नई नौकरी की भी प्राप्ति हो सकती हैं.प्रेम संबंध पहले से अधिक मधुर और प्रगाढ़ हो सकते हैं. ना चाहते हुए भी कुछ गलत लोगों से दोस्ती हो गई थी.जिसके परिणामस्वरूप काफी आर्थिक हानि उठाना पड़ी थी.अब जाकर इस स्थिति और लोगों से दूरी बना पाए हैं.मन में अशांति और जीवन में अस्थिरता का समय अब परिवर्तित हो सकता हैं.सकारात्मकता जीवन में आती नजर आ रही हैं.कार्य क्षेत्र में आपकी अथक मेहनत और ईमानदारी को सराहा जाएगा.आपके उच्च अधिकारियों को आपकी कदर हो सकती हैं.किसी नई योजना की पूरी जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती हैं.जो कि आपके लिए काफी सम्मान की बात होगी.परिजनों के साथ अपने वक्त को मधुर बनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं.
स्वास्थ्य : पाचन संबंधी समस्याएं बनी हुई है.बाहर के खानपान पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो सकता हैं.
आर्थिक स्थिति : माता से कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती हैं.किसी कीमती वस्तु के खोने या चोरी होने की संभावना बन रही हैं.
रिश्ते : परिवार के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति की तबियत को लेकर परेशान हो रहे है.किसी अच्छे अवसर को प्राप्त करने के लिए अपने भाई से मदद मांग सकते हैं.