मकर (Capricorn):-
Cards :-The Empress
किसी व्यक्ति की सोच की कड़वाहट मन में हलचल उत्पन्न कर सकती हैं.लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते उतरते आज तक खुद के लिए कोई कदम नहीं उठा पाएं.अपने जीवन और अपनी सोच में बदलाव लाकर खुद को बदलने के प्रयास कर रहे हैं.जिन कार्यों में रुकावट या अवरोध का सामना करना पड़ा था.उसमें अब काफी राहत मिलती नजर आ सकती हैं.अभी के समय आप जितना समय किसी कार्य की सफलता पर लगाएंगे.वह भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश साबित होगा.वे नि:संतान दंपति जिन्हें अभी तक संतान की प्राप्ति नहीं हुई हैं.उनके लिए जल्द ही खुशखबरी आ सकती हैं.प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम आपके पक्ष में हो सकते हैं.जीवन में सकारात्मक और उपयोगी बदलाव लाइए.जो कुछ भी परेशानियां सामने है.उनसे मुकाबला अपनी सोच को सकारात्मक बनाकर कीजिए.समाधान जरूर मिलेगा.विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव मिल सकता हैं.नौकरी में पदोन्नति भी हो सकती हैं.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य अच्छा चल रहा हैं.छोटी मोटी किसी भी स्वास्थ्य समस्या का इलाज खुद चिकित्सक बनकर ना करें.
आर्थिक स्थिति : धन की आवक जावक बनी हुई हैं.किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं.
रिश्ते : जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सकती हैं.किसी नए रिश्ते में बंध सकते हैं.