Tarot horoscope 28 May 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन मिथुन राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं मकर राशि वालों को तनाव लेने से बचना चाहिए. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.
मेष - The Sun
नई योजना बनेगी. वरिष्ठजनों से सहयोग मिलेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लाभ होगा. पानी कम पीने के कारण शरीर में तकलीफ बढ़ेगी.
उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
वृष- Queen of Cups
जीवनसाथी से अपनी हर बात शेयर करें, इससे आपको उचित सलाह मिलेगी. घर परिवार में भी खुशी भरा माहौल रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. खानपान उचित रखें.
उपाय: लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.
मिथुन- The Chariot
खर्च होगा. पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा.
उपाय: श्री मंत्र का उच्चारण करें.
कर्क- The Lovers
अपनी पर्सनल बातों को सार्वजनिक ना करें, इससे आपका ही नुकसान हो सकता है. दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रहेंगी. स्वभाव में गुस्सा व चिड़चिड़ापन ना आने दें.
उपाय: ॐ क़लीं मंत्र का जाप करें.
सिंह- Eight of Swords
उन्नति होगी. प्रसन्नता रहेगी. अप्रत्याशित लाभ होगा. काम से संबंधित कठिनाई बढ़ सकती है. इसे दूर करने के लिए मन शांत रखकर काम करने की कोशिश करें. सर्दी-खांसी और सिर दर्द जैसी तकलीफ होगी.
उपाय: दुर्गा चालीसा पढ़ें.
कन्या- Six of cups
भूमि व भवन संबंधी विवाद सुलझ सकते हैं. आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. अपने स्वभाव में स्थिरता बनाकर रखें.
उपाय: ग़रीबों में अन्न का दान करें.
तुला- None of wands
व्यवसाय ठीक चलेगा पारिवारिक मेलजोल बढ़ेगा. अपने लक्ष्य के बारे में फिर से एक बार सोच-विचार करके उन्हें उचित बदलाव करने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी.
उपाय: धार्मिक पुस्तक दान करें.
वृश्चिक- Five of swords
काम से संबंधित योजना ठीक से बना पाएंगे और उस पर टिके रहने के कारण कम समय और कम प्रयास में आपको प्रगति प्राप्त होगी.
उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.
धनु- Eight of cups
करियर से संबंधित मिल रहे अलग-अलग क्षेत्रों के अवसर के कारण निर्णय लेना कठिन हो सकता है. परिवार से संबंधित जिम्मेदारी को निभाते समय पार्टनर की मदद जरूर लें.
उपाय: घर में कपूर की धूनी दें.
मकर- The Empress
किसी के काम में हस्तक्षेप न करें, विरोधी सक्रिय होंगे , जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपकी कार्य क्षमता और स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है.
उपाय: घर में लोबान जलाएं.
कुम्भ- Knight of Pentacles
वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों के बावजूद आज कुछ लाभदायक स्थिति भी रहेगी. समय का भरपूर सदुपयोग करें. घर से ही ऑफिस के काम को उचित तरीके से करने में सक्षम रहेंगे और कंपनी को फायदा भी होगा.
उपाय: लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.
मीन- Six of cups
घर के किसी सदस्य के विवाहित जीवन में तनाव आने की वजह से चिंता रहेगी. शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें. इस समय अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखना भी जरूरी है. कहीं भी निवेश करने के लिए समय प्रतिकूल है.
उपाय: ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नम:" का जाप करें.