scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 28 June 2025 Vrishabh(Taurus): वृष राशि वालों को मिल सकता है पैसा, खानपान का रखें ख्याल

Tarot Rashifal 28 June 2025 Vrishabh(Taurus): कार्य क्षेत्र में किसी नई महिला अधिकारी के आगमन से कुछ नियमों में बदलाव आ सकता हैं. ऐसे कर्मचारी जो कार्य को लेकर लापरवाही करते हैं. उनके लिए काफी सख्त नियम लागू होने से कुछ लोग असंतुष्ट नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
Taurus Horoscope
Taurus Horoscope

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Three of swords 

आपका प्रिय किसी पूर्व के रिश्ते के लिए आपका भरोसा तोड़ सकता हैं. लंबे समय से वो उस रिश्ते की सच्चाई आपसे छुपाता आया हैं. अचानक से आपके सामने सारी बातें आ गई. सामने वाला अब इस बात को उसकी गलती मान कर आपसे माफ़ी मांग सकता हैं. इस स्थिति में आपको निर्णय लेना हैं. कि आप आगे क्या करना चाहते है. व्यवसाय में अपने मित्र के साथ साझेदारी कर सकते हैं. दोनों व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए काफी मेहनत करेंगे. कार्य क्षेत्र में किसी नई महिला अधिकारी के आगमन से कुछ नियमों में बदलाव आ सकता हैं. ऐसे कर्मचारी जो कार्य को लेकर लापरवाही करते हैं. उनके लिए काफी सख्त नियम लागू होने से कुछ लोग असंतुष्ट नजर आ सकते हैं. हो सकता हैं, कि कार्य क्षेत्र में कोई विवाद खड़ा हो जाएं. जीवनसाथी के परिजनों की आर्थिक मदद और बढ़ते हस्तक्षेप से आपके जीवन में कलह की स्थिति बनाने लगी हैं. सामने वाला अपने परिजनों की मदद के लिए आपको हमेशा ताना मारता आया हैं. अब ये बात आपकी सहनशक्ति से बाहर हो चली हैं. जिसके कारण क्लेश बढ़ता जा रहा हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य:मदिरापान और धूम्रपान दोनों ही व्यसनों को आप अपनाए हुए हैं. जिसके कारण आपकी तबीयत अब धीरे-धीरे खराब रह सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति:ससुराल पक्ष से घर के पुनर्निर्माण में आर्थिक मदद मिल सकती हैं. किसी बड़े व्यक्ति से मुलाकात जल्द ही नए कार्य की शुरुआत में मदद कर सकती हैं. 

रिश्ते:मित्र आपके प्रिय से शादी कर आपको धोखा दे सकता हैं. सामने वाला अपने परिजनों को आप दोनों की शादी के लिए नहीं माना पाया. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement