कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Nine of swords
अपने समस्या को काफी बढ़ा दिया है. आपके किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलेगी. चारों तरफ आने नकारात्मक विचारों की दीवार खड़ी कर दी है. अपने व्यवहार और सोच में परिवर्तन लाइए. धीरे-धीरे ही सही पर सभी कार्यों पूरे अवश्य होंगे. भविष्य में आपको आर्थिक सहायता मिलेगी. सोच समझकर धन का निवेश करें.
आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है. धन को व्यर्थ खर्च न करें. संतान प्राप्ति होगी. अपने विचारों में सकारात्मकता और शुद्धता को लाइए. प्रिय के साथ अगर थोड़ा मनमुटाव चल रहा है. तो अपनी समझदारी से सभी स्थितियों को सही करने का प्रयत्न आपको बेहतर परिणाम देगा.