वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:-Judgement
अपने जीवनसाथी के काफी समय से चले आ रहे व्यवहार से अब तंग आ चुके है. सामने वाला आपके शांत और सीधे स्वभाव को आपकी बेवकूफी मनाने लगा है. कुछ ऐसे कार्य उसने अंजाम दे दिए है. जिनसे आपको काफी नुकसान होने की संभावना है. आपकी ईश्वर पर श्रद्धा और भक्ति किसी भी तरह के गलत काम को करने से रोक रही है. आपको विश्वास है कि जल्द ही सामने वाले के कर्मों का न्याय स्वयं ईश्वर करेंगे. और आपके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा. कार्य क्षेत्र में कोई सहयोगी आपके स्वभाव और व्यक्तित्व से ईर्ष्या करता है. जिसके चलते वो आपके कार्यों पर हमेशा टीका टिप्पणी करता रहता है. जिससे आपको काफी कोफत होती है. अपने प्रिय मित्र के वैवाहिक जीवन में बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित हो सकते है. किसी धार्मिक स्थल पर जाने की आपकी इच्छा लंबे समय से प्रतीक्षारत है. ईश्वर से आप जल्द ही इस इच्छा को पूरी होने की कामना कर रहे है.
स्वास्थ्य: घुटने में समय-समय पर होने वाली परेशानी को नजरंदाज न करें. किसी अच्छे चिकित्सक को अपनी इस समस्या से अवगत कराना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. किसी नए कौशल को सीखने की इच्छा पूरी करने का प्रयास कर रहे है. जिससे निकट भविष्य में धन कमाने का एक बेहतर तरीका प्राप्त किया जा सके.
रिश्ते: प्रिय के साथ आपके रिश्ते में और ज्यादा सुधार करने का प्रयास कर रहे है. माया पिता के साथ रिश्ता पहले से बेहतर हो रहा है.