धनु (Sagittarius):-
Cards :-Hermit
कई बार सभी से दूर होकर अपने जीवन में घटित सभी स्थितियों का अवलोकन करना आगे आ रही स्थितियों के साथ न्याय करने के लिए अच्छा साबित होता है. कुछ समय से जीवन के सभी क्षेत्रों में बढ़ता असंतुलन आपके मानसिक स्वास्थ्य को खराब करता जा रहा है. आप अपने कार्य क्षेत्र में चल रही गड़बड़ियों से काफी परेशान हो चुके हैं. ये समय खुद की स्थितियों पर आत्मचिंतन करने का है. जिससे अपने जीवन में चल रही परेशानियों का अंत सोचा जा सके. जल्द ही किसी नई नौकरी की तलाश शुरू कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में बने हुए खराब वातावरण के चलते विचारों में काफी नकारात्मकता आ चुकी है. इस नकारात्मकता के कारण जीवन अब बोझ सा लगने लगा है. अतीत में घटी किसी बुरी घटना की कड़वी यादों से अभी तक उभर नहीं पा रहे हैं. बार-बार उसकी यादें आपको परेशान कर रही हैं . कोशिश कीजिए विचारों में सकारात्मक लाकर उन यादों से दूर जाने की. आपका व्यवहार बहुत अधिक जिद्दी होने लगा है. जिसके चलते आप लोगों की बातों को अनसुना कर रहे हैं. ये बात आपका आगे चलकर अहित कर सकती है. अपने आसपास फैली लोगों के नकारात्मकता से बाहर निकले. अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर कार्य क्षेत्र में अपने लिए सफलता प्राप्त करने का प्रयास कीजिए.
स्वास्थ्य : किसी बड़ी बीमारी की संभावना से परेशान हो सकते हैं. खान-पान और दिनचर्या को नियमित करने से विचारों में सकारात्मकता आएगी.
आर्थिक स्थिति: कार्यों का समय पर पूरा न होने के कारण आर्थिक रूप से परेशानियां आ सकती हैं. दूसरों की देखा देखी फिजूल खर्ची ज्यादा होने की संभावना बन सकती है.
रिश्ते : किसी रिश्ते में सामने वाले की असलियत सामने आ सकती है. प्रेम संबंध में विश्वासघात की संभावना बन सकती है. सावधान और सतर्क रहें.