scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 26 अक्टूबर 2021: कर्क के रुके काम होंगे पूरे, महत्वपूर्ण निर्णय ना लें कन्या राशि वाले

Tarot horoscope 26 अक्टूबर 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन कर्क राशि के रुके काम पूरे होंगे. वहीं कन्या राशि वालों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 26 October)
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 26 October)

Tarot horoscope 26 अक्टूबर  2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन कर्क राशि के रुके काम पूरे होंगे. वहीं कन्या राशि वालों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

मेष राशिः The Star
घर परिवार की सुख सुविधाओं का ध्यान रखने तथा देखभाल करने में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा. किसी सामाजिक गतिविधि में आपके उत्तम योगदान की वजह से सम्मानित भी होंगे. आपके किसी आर्थिक परेशानी में आपके मित्र आपकी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे.
उपाय: श्री सूक्त जी का पाठ करें

वृषभ राशिः The hermit
कारोबार और व्यापार में जो उतार-चढ़ाव आया है आज उसे संभालना आवश्यक है. आज आपको अपने सहयोग‍ियों से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है अन्‍यथा आपकी सरलता के एवज में वे आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

मिथुन राशिः nine of pentacles
अपने जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करें. इनके द्वारा आप अपने भावी लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे. विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर एकाग्रता से लगा रहेगा. घर में कोई धार्मिक गतिविधि भी संपन्न हो सकती है.
उपाय: भोजन में तेल का त्याग करें.

Advertisement

कर्क राशिः The Sun
आज का दिन आपके लिए अच्छा है. जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता म‍िलेगी. अगर कोई नया कार्य शुरू करने जा रहे हैं तो आज अचानक ही आपकी फंड संबंध‍ित समस्‍या भी अपने आप ही दूर हो जाएगी. इसके अलावा अरसे से रुके हुए कार्य भी आज क‍िसी अपने के सहयोग से बन सकते हैं.
उपाय: रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें.

सिंह राशिः Queen of pentacles
कामकाज को लेकर बनाई गई कोई योजना फायदेमंद रहेगी. आय और व्यय में समानता रहेगी. सरकारी सेवारत लोग पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें, कोई कंप्लेन आदि हो सकती हैं.
उपाय: माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं.

कन्या : The chariot
दैनिक आय पहले से कुछ बेहतर होगी. लेकिन अभी किसी नए कार्य को लेकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. अभी परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल नहीं है. परंतु अपनी पार्टियों तथा संपर्क सूत्रों के साथ संबंध मजबूत बनाकर रखें.
उपाय: भैरव महाराज की उपासना करें.

तुला राशिः Two of swords
कार्यक्षेत्र में आप अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास द्वारा कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग तथा अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन में लगाएं. पारिवारिक तथा व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल और सामंजस्य बनाकर रखेंगे.
उपाय: सतनाज़ा दान करें.

Advertisement

वृश्चिक राशिः The Strength
आपके कुछ नजदीकी लोग ही आपके कार्यों में रुकावटें एवं अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं. इस समय कामकाज तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौतिपूर्ण रहेगा. कोई भी लोन या ऋण लेते समय सोच-विचार अवश्य करें.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

धनु राशिः Seven of cups
साहित्य एवं कला के प्रति आज आपकी रुचि रहेगी और काल्पनिक दुनिया की सैर करेंगे. दोस्तों के साथ दिन अच्छा बीतेगा. आज कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. इस समय मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों पर अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें.
उपाय: शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.

मकर राशिः King of pentacles
पारिवारिक झगड़ों को सुलझाने की कोशिश करेंगे. एक दूसरे से नाराजगी को दूर करने में सफल होंगे, फिर भी परिवार में तनाव रहेगा. आपका अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति लापरवाही करना आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंचाएगा.
उपाय: शनि स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ राशिः Page of swords
पारिवारिक गतिविधियों में आपका सहयोग व समर्पण, घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा. प्रेमी/प्रेमिका एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान और विश्वास रखेंगे.
उपाय: भगवद्गीता का पाठ करें.

मीन राशिः The fool
नकारात्मक विचारों के मन में न आने दीजिएगा. कार्यक्षेत्र में आपका मैनेजमेंट तथा कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल रखना काम की गति को और अधिक बढ़ाएगा. नए अनुबंध मिलेंगे जो आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे.
उपाय: बजरंगबाण का पाठ करें.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement