scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 26 May 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है लाभ, सोच समझकर फैसला लें

Tarot Rashifal 26 May 2025 Dhanu(Sagittarius): काफी परेशान रहे है, उस स्थिति में. विवाह के बाद आने वाली महिला परिवार की तरक्की के लिए काफी भाग्यशाली साबित हो सकती हैं. अपने अच्छे स्वभाव और कार्यकुशलता से परिवार के सभी लोगों दिल जीत सकती हैं.

Advertisement
X
धनु राशिफल
धनु राशिफल

धनु (Sagittarius):-
Cards :- Queen of wands

आपकी सफलता से ईर्ष्या करने वाले लोगों की कमी नहीं है. इस सफलता प्राप्त करने के लिए सभी नीतियों  साम, दाम,दंड और भेद का अच्छे से उपयोग करते आए है. अपने व्यक्तित्व और व्यवहार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. किसी महिला का साथ आपको नई नौकरी को प्राप्त करने में सहायक रहेगी. अगर कोई आपके दिए कार्य को करने में सक्षम नहीं है. तो उसे बाहर का रास्ता दिखाने से परहेज न करें. किसी भी बातों को अनसुना ना करें. उनको व्यवहार में लाना या ना लाना आपकी मर्जी पर आधारित है. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती हैं. स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं. किसी स्थिति का अंत होने का वक्त करीब है. काफी परेशान रहे है, उस स्थिति में. विवाह के बाद आने वाली महिला परिवार की तरक्की के लिए काफी भाग्यशाली साबित हो सकती हैं. अपने अच्छे स्वभाव और कार्यकुशलता से परिवार के सभी लोगों दिल जीत सकती हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी नजर दोष के चलते बार-बार बीमार पड़ सकते हैं. किसी की भी दी हुई खाने की वस्तु न खाए. बाहर के खानपान से परहेज रखे. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति अच्छी है . परिवार की बड़ी महिला से कीमती वस्तु बाहर में मिल सकती हैं. पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिलेगा. 

रिश्ते : किसी महिला से मित्रता हो सकती हैं. नए संबंध बन सकते हैं. बड़ी बहन के साथ संबंधों में पहले से ज्यादा सुधार आता नजर आएगा. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement