मेष (Aries):-
Cards:- The Magician
आप साम, दाम दण्ड और भेद किसी किसी भी नीति से अपना काम पूरा कर रहे हैं. आपको कार्यों में सफलता मिल रही है. स्वास्थय भी अच्छा है. किसी उपलब्धि का जश्न मना सकते हैं. मनचाहा जीवनसाथी की तलाश पूरी हो गई है. आपको सत्य पर विश्वास है. आप हमेशा सच का साथ देते आए हैं. चाहे उसके कारण सामने वाला नाराज क्यों न हो जाए.
कार्य की सफलता आपके कदम और मजबूत कर रही है. माता पिता के स्वास्थय को लेकर चिंता रहती है. खुद के घर में जाने की इच्छा पूरी हो सकती है. किसी जमीनी विवाद में न्याय आपके पक्ष में होगा. आपके जीवन में चमत्कार होंगे. कोई बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा.