scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 26 जून 2025: मीन वालों को सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है, न करें ये एक गलती

Tarot horoscope 26 जून 2025: धैर्य और संयम के साथ धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाने हैं. जिससे कि थोड़े समय में सफलता के नजदीक पहुंचा जा सके. जो भी परिस्थितियों है, उनसे बाहर निकाल के खुद को मजबूत बनाए. ईश्वर साथ देंगे यदि आप अपने लिए प्रयास करेंगे. आगे आने वाला वक्त काफी बेहतर होगा.  हिम्मत करें और धीरे-धीरे आगे कदम बढ़ाएं.

Advertisement
X
Pisces Tarot Horscope
Pisces Tarot Horscope

मीन(Pisces):-
Cards:-Ten of swords

किसी कार्य की असफलता  काफी हद तक परेशानी में डाल सकती है. पूर्व और अभी के सभी कार्यों का अवलोकन करेंगे. आप इस दुविधा में हो सकते हैं,कि आप सफल होंगे भी या नही . परिस्थितियां अभी अनिश्चितता बढ़ा सकती हैं. यह वक्त खुद आगे बढ़कर परेशानी से बाहर निकलने का है.  धैर्य और संयम के साथ धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाने हैं. जिससे कि थोड़े समय में सफलता के नजदीक पहुंचा जा सके. जो भी परिस्थितियों है, उनसे बाहर निकाल के खुद को मजबूत बनाए. ईश्वर साथ देंगे यदि आप अपने लिए प्रयास करेंगे. आगे आने वाला वक्त काफी बेहतर होगा.  हिम्मत करें और धीरे-धीरे आगे कदम बढ़ाएं. आपके सारे काम धीरे-धीरे बनते जाएंगे.  जीवन में आने वाली परेशानियां हमें मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आती है. इनसे डरना नहीं, बल्कि सामना करने की जरूरत है. चाहे कोई आपको कुछ भी कहें या आपको नीचा दिखाने का प्रयास करें. आपको अपने आत्मविश्वास को कम नहीं करने देना हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य :  पीठ में चोट लगने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं. सीधे खड़े होकर चलना भी मुश्किल हो रहा है.  चिकित्सीय सलाह पर व्यायाम को कर सकते हैं.  गर्भवती महिलाएं अपने खान-पान और विश्राम का खास ख्याल रखें. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. उधार दिया पैसा जरूरत के वक्त वापस नहीं मिल पा रहा है. जिससे थोड़ी चिंता बढ़ सकती हैं. कर्ज की अधिकता रहेगी. 

रिश्ते : प्रेम संबंध में किसी ने गलतफहमियां उत्पन्न कर दी है. इन गलतफहमियों की वजह किसी तीसरे व्यक्ति का आगमन ह. आपका प्रिय इस समय कोई बात सुनने को तैयार नहीं है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement