scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 26 जून 2025: कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी बढ़िया, लेनदेन न करें

Tarot horoscope 26 जून 2025: सामने वाला आपको गलत समझने का प्रयास कर सकता हैं. जिसके चलते मन आहत हो सकता हैं. खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं. इस समय आपकी इच्छाकिसी के साथ अपनी परेशानी को साझा करने की इच्छा नहीं है.  पूर्व और वर्तमान की सभी परिस्थितियों का अवलोकन करने का प्रयास करें.

Advertisement
X
Cancer Tarot Horscope
Cancer Tarot Horscope

कर्क (Cancer):-
Cards : The Hermit

लोगों के साथ अपना ज्ञान बांटने का प्रयास सबके बीच आपकी एक अलग ही पहचान बनाएगा. प्रिय के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता हैं. सामने वाला आपको गलत समझने का प्रयास कर सकता हैं. जिसके चलते मन आहत हो सकता हैं. खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं. इस समय आपकी इच्छाकिसी के साथ अपनी परेशानी को साझा करने की इच्छा नहीं है.  पूर्व और वर्तमान की सभी परिस्थितियों का अवलोकन करने का प्रयास करें. आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे. अपने साथ जुड़ने का प्रयास मन को शांत करने में सहायक साबित हो सकता हैं. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ते रहे. जीवनसाथी को लेकर आप के मन में चिंता बन रही है.  वैवाहिक जीवन में किसी का हस्तक्षेप आपको परेशान कर रहा है. किसी नए व्यक्ति के आने से आपको अकेलापन और निराशा महसूस हो रही है. आपको दूर तक कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : पाचन से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.  मन में बेचैनी और उद्गीनता के कारण आपको तनाव रह सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति : धन का अनावश्यक दुरुपयोग न करें.  धन का निवेश सही जगह पर करना भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकेगा. 

रिश्ते : किसी भी संबंध  पर आप विश्वास नहीं कर पा रहे है. पूर्व में घटित कुछ घटनाएं आपके जीवन में नए संबंध बनाने नही दे पा रही है. 

उपाय : कभी कभी हम किसी से बात नहीं करना चाहते.  ऐसी स्थिति में अकेले रहने की जगह अपने पसंद के कार्य करे.  कार्य भी हो जायेंगे साथ ही मन भी खुशी महसूस करेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement