scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 26 december 2024 Vrishabh (Taurus): वृष राशि वालें चीजों को नजरअंदाज न करें, इन चीजों का रखें ख्याल

Tarot Rashifal 26 december 2024 Vrishabh (Taurus): पको विश्वास है कि जल्द ही सब कुछ बेहतर होगा. किसी मित्र की मदद आपको मुश्किल में डाल सकती है. सोच समझकर किसी भी कार्य को पूरी सावधानी से करें.

Advertisement
X
वृष राशिफल
वृष राशिफल

वृषभ (Taurus):- Cards:-The Devil 

कई बार आपके अपने आपको  दुःख दे देते है. अपनी कटु बातों से आपके मन को चोट पहुंचते है. कई बार ऐसे लोगों से दूर होना आपके लिए आसान नहीं होता. पर आपके मन में उनके प्रति प्रेम कम हो जाता है. प्रिय के साथ आपका रिश्ता उसके परिजनों को पसंद नहीं है. इस वजह से आपका विवाह प्रस्ताव अभी अटका हुआ है. हालांकि आपका प्रिय आपसे ही विवाह करना चाहता है. पर अभी अपने परिजनों के आगे विवश है. कार्य क्षेत्र में बढ़ती परेशानियां आपको काफी हद तक तनाव ग्रस्त कर रही है. आप अपने उच्च अधिकारियों से अपना स्थानांतरण अन्यत्र जगह पर करने का प्रयास कर रहे है. आपको विश्वास है कि जल्द ही सब कुछ बेहतर होगा. किसी मित्र की मदद आपको मुश्किल में डाल सकती है. सोच समझकर किसी भी कार्य को पूरी सावधानी से करें. हो सकता है कि कुछ लोग आपके व्यवहार से नाराज हो, पर आपको सभी के लिए अच्छा बनाने की जरूरत नहीं है. आप जैसे है वैसे ही बने रहना आपके लिए बेहतर रहेगा. कभी-कभी खुद के लिए स्वार्थी हो जाना अच्छा होता है. यही आपको समझना है. कार्य क्षेत्र में यदि किसी परेशानी का सामना कर रहे है. तो किसी बड़े व्यक्ति के अनुभव से अपनी समस्या को सुलझाने का प्रयास करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: हृदय में रह-रह कर उठते दर्द को नजरंदाज न करें. कार्य की अधिकता के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. 

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा अभी वापस मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. संतान की उच्च शिक्षा को लेकर थोड़ा चिंतित होंगे. 

रिश्ते: सामने वाला हमेशा आपकी सोच के अनुसार अच्छा हो, ये जरूरी नहीं है. आपको परिजनों की नाराजगी किसी बात को लेकर सहन करना पड़ सकती है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement