scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 26 अप्रैल 2025: मिथुन वालों को हर कार्य में मिलेगी सफलता, आर्थिक स्थिति होगी बहुत अच्छी

Tarot horoscope 26 अप्रैल 2025: अभी किसी ऐसी चिंता में खुद को घिरा हुआ पा रहे है.  जिससे तत्काल बाहर आना नामुमकिन सा लग रहा है. आपके आसपास के लोगों ने आपको दिगभ्रमित कर सकते है.  सही और गलत का फैसला लेने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. मन में डर और असंतोष बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader how will the day be for Gemini people today?
Know from Tarot card reader how will the day be for Gemini people today?

मिथुन (Gemini):-
Cards :- Eight of swords 

अपनी सोच पर कभी भी दूसरे को हावी न होने दें.  सामने वाले पर विश्वास कीजिए, अति विश्वास नहीं.  हो सकता हैं, कि जीवनसाथी की बातों में आकर कुछ ऐसे कागजों को बिना पढ़े या समझे हस्ताक्षर कर दें.  जो आगे आपके लिए बड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता हैं.  अभी किसी ऐसी चिंता में खुद को घिरा हुआ पा रहे है.  जिससे तत्काल बाहर आना नामुमकिन सा लग रहा है. आपके आसपास के लोगों ने आपको दिगभ्रमित कर सकते है.  सही और गलत का फैसला लेने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. मन में डर और असंतोष बढ़ता जा रहा है.  अपने  डर पर काबू पाने का प्रयास करें.  मन में हिम्मत और साहस को बढ़ाने का प्रयास करें.  आंखों पर बंधी पट्टी को खोलने का प्रयास कर बाहर निकलने का प्रयास करें.  सफलता अवश्य प्राप्त होगी.   दूसरों की बातों पर बिना सोचे समझे विश्वास न करें.  किसी परिस्थिति में खुद को जकड़ा हुआ पा सकते है. क्रोध और नकारात्मकता के चलते काफी तनाव महसूस कर सकते है.  नौकरी को लेकर भी चिंता हो सकती है. पूर्वाग्रह लेकर नई नौकरी की शुरुआत न करें.  अपने सोचने के नजरिए में बदलाव लाए.   कार्यों को सकारात्मक ढंग से पूरा करने का प्रयास करें. जीवन में आया परिवर्तन शुरू में परेशानी ला सकता हैं. पर आगे सुखद परिणाम लेकर ही आएगा.   

Advertisement

स्वास्थ्य : चिंता और अवसाद मानसिक तनाव बढ़ा सकता हैं. रात को वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें.  

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सही नही चल रही है. कार्य क्षेत्र में सही अवसर का चयन कर आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने का प्रयास करें.   

रिश्ते : जिस रिश्ते में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर रहे है.  उससे दूर हो जाना बेहतर होगा.  मतलबी लोगों से दूर रहें.   पैतृक संपत्ति में विवाद की स्थिति बन सकती है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement