वृषभ (Taurus):-
Cards:- Knight of wands
किसी नए कार्य का प्रस्ताव मिल सकता हैं. इस कार्य में अच्छा खासा जोखिम है,पर इस कार्य की सफलता से आगे अच्छे अवसर प्राप्त होने की उम्मीद है. जोखिम उठाने में आप कभी भी कदम पीछे नहीं करते हैं. आपका कोई मित्र काफी समय बाद आपसे विदेश से मिलने आ सकता हैं. आपके लिए वो एक अच्छा अवसर लेकर आ रहा है. आप काफी समय से विदेश में बसने की चाह रखते आए है. अब आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती हैं. आपने किसी नए मकान को खरीदने के प्रयास शुरू कर दिए है. आप अपने परिजनों की सभी सुख सुविधाएं का खयाल रखते हुए इस मकान को खरीद रहे है. आपको अपने परिजनों से काफी प्रेम है. जल्द ही आप किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं. जो आपके व्यवसाय में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. इस नए व्यक्ति से आपकी मुलाकात जल्द ही घनिष्ठता में परिवर्तित हो जायेगी. अपने प्रिय के साथ थोड़ा समय बिताने की कोशिश करें. वरना सामने वाला आपको नजरंदाज करने लगेगा.
स्वास्थ्य : किसी बड़े स्वास्थ्य समस्या की आशंका से मन परेशान हो सकता है. चिकित्सक ने जांच पड़ताल करने को कहा है. आपको आशा है, कि जल्द ही ये आशंका निर्मूल साबित होगी.
आर्थिक स्थिति: अचानक से कुछ धन कमाने के नए स्रोत खुलती नजर आ सकते हैं. मित्र की बहन के विवाह में आर्थिक सहयोग कर सकते हैं.
रिश्ते : व्यावसायिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन को अलग रखने का प्रयास करें. परिजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की कोई योजना बना सकते हैं.