scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 May 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 25 May 2025 Makar: किसी भी नए रिश्ते को बनाने से पूर्व सही और गलत सभी परिस्थितियों पर विचार कर सकते है.  अध्यात्म की तरह झुकाव महसूस कर रहे है.  ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता जायेगा. सामने आ रही चुनौती कैसी भी हो.  उस पर ध्यान केंद्रित करना है.

Advertisement
X
Capricorn Tarot Horscope
Capricorn Tarot Horscope

मकर (Capricorn):-
Cards :- The Chariot 

सभी को खुश रखने का प्रयास कर रहे है. नई नौकरी प्राप्ति की सूचना मिल सकती है.  कार्य के सिलसिले में कुछ जगह की यात्राएं कर सकते है. ये सभी यात्राएं कार्य क्षेत्र में अच्छी उन्नति दे सकती है. इन यात्राओं में कुछ नए व्यक्तियों से हुई मुलाकात नए अवसर को दिलाने में सहायक रह सकती हैं.  किसी भी नए रिश्ते को बनाने से पूर्व सही और गलत सभी परिस्थितियों पर विचार कर सकते है.  अध्यात्म की तरह झुकाव महसूस कर रहे है.  ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता जायेगा. सामने आ रही चुनौती कैसी भी हो.  उस पर ध्यान केंद्रित करना है. व्यवसाय को आगे बढ़ाने में काफी श्रम और मेहनत करना पड़ सकती है. ये समय खुद पर नियंत्रण रखने का है. क्रोध,अपशब्दों और अहंकार पर काबू रखें. प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है. जिस भी कार्य को कर रहे है.  उसमें सफलता प्राप्त कर सकेंगे.  वक्त अनुकूल है. अपनी मेहनत और ईमानदारी का अच्छा प्रतिफल प्राप्त कर सकेंगे. 

Advertisement

स्वास्थ्य : यात्राओं के चलते अनियमित खानपान और दिनचर्या काफी खराब हो चुकी है. जिसका असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है.  नौकरी में अच्छी वेतन वृद्धि मिल सकती है. धन का निवेश अच्छा प्रतिफल दे सकता है. 

रिश्ते : प्रेम संबंध को विवाह में परिवर्तित कर सकते है. सभी लोग इस शुभ कार्य को लेकर उत्साहित है. जीवनसाथी के साथ विदेश भ्रमण की योजना बना रहे है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement