scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 May 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 25 May 2025 Kumbh: अचानक से व्यवसाय में कुछ रुकावटें आती नजर आ रही हैं. कुछ ऐसी स्थिति आपके सामने बन सकती हैं. जो आपको पूरी तरह तोड़कर रख देगी.  कोई ऐसा परिवर्तन आ सकता है.  जिसको रोक पाना संभव नहीं है.  इस परिवर्तन को स्वीकार करना ही होगा. शुरू में यह परिवर्तन काफी परेशानी बढ़ा सकता है.

Advertisement
X
Aquarius Tarot Horscope
Aquarius Tarot Horscope

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- The Tower

स्वभाव में अहंकार और दंभ के चलते आप लोगों को अपने से तुच्छ समझने लगे है. सामने वाला आपके बदतमीजी भरे व्यवहार के चलते नौकरी से बाहर कर सकता हैं. ऐसा उसने आपको समझाया हैं. यह बात आपके लिए बड़ी अप्रत्याशित है. सामने वाले से अपने व्यवहार के लिए माफी मांग सकते हैं. अचानक से व्यवसाय में कुछ रुकावटें आती नजर आ रही हैं. कुछ ऐसी स्थिति आपके सामने बन सकती हैं. जो आपको पूरी तरह तोड़कर रख देगी.  कोई ऐसा परिवर्तन आ सकता है.  जिसको रोक पाना संभव नहीं है.  इस परिवर्तन को स्वीकार करना ही होगा. शुरू में यह परिवर्तन काफी परेशानी बढ़ा सकता है. पर आगे चलकर सब कुछ सामान्य हो जाएगा. कोई ऐसा सच सामने आ सकता है. जिसकी अपने कल्पना भी नहीं की थी.  जो भी गलत विश्वास बनाकर रखा था.  वो भी टूटता नजर आएगा.  नौकरी में बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है या नौकरी छूट भी सकती है.  आर्थिक हानि भी हो सकती है.  जिंदगी एक चक्रव्यूह में फंसी हुई नजर आएगी. 

Advertisement

स्वास्थ्य : कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या उभर सकती हैं. कार्य की व्यस्तता के कारण अवसाद और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है.  योगा और ध्यान साधना कर मन को  शांत रखने का प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति : कर्ज या उधार लेने की नौबत आ सकती है.  किसी की बातों में आकर पैसा उधार ना दें.  व्यवसाय में रूकावटों के चलते आर्थिक हानि हो सकती है. जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है.  

रिश्ते:परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद काफी बड़ा हो सकता हैं. ये भी हो सकता हैं, कि प्रकरण न्यायालय में चला जाएं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement