तुला (Libra):-
Cards:- The Hanged Man
अपने व्यवहार में बदलाव लाइए. आपके व्यवहार का रूखापन आपके कार्य क्षेत्र में बाधा उत्पन्न कर रहा है. काफी अच्छे अवसर आपके अव्यावहारिक होने के कारण हाथ से निकल गए. आर्थिक स्थिति भी सही नही चल रही है. कार्य पूरा होने में भी विलंब हो रहा है। लापरवाही आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है. चिड़ियों को दाना पानी दीजिए. सड़क के कुत्ते और गाय को कुछ खिलाना अच्छा रहेगा.
जीवन में बोझिलता आने लगी है. स्थान परिवर्तन जीवन में नवीनता लाएगा,कार्य में भी मन लगने लगेगा. प्रिय के साथ संबंध मधुर होंगे. आने वाला परिवर्तन जीवन के लिए सुखद रहेगा. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मान सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है. परिजनों के साथ आनंदमय वक्त बीत सकता है.