scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 june 2025 Vrishchik (Scorpio): मनचाही पदोन्नति मिल सकती है, नए घर या वाहन का सुख मिल सकता है

Tarot Rashifal 25 june 2025 Vrishchik: जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेकर उसके प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिल सकती है. नए घर या नए वाहन को लेने पर सोच सकते हैं. परिवार में किसी नए व्यक्ति का आगमन हो सकता हैं. ये आगमन किसी नन्हें मेहमान,कोई महिला या किसी पुरुष किसी से भी संबंधित हो सकता हैं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Ace of Cups

नौकरी के चलते किसी नई जगह पर जा सकते हैं. आप इस जगह की स्थिति और लोगों से अनभिज्ञ हैं. इस कारण मन में थोड़ा सा डर बना हुआ हैं. आने वाला ये बदलाव आपके जीवन में तरक्की लेकर आयेगा. अपने ईष्ट पर विश्वास आपको हर स्थिति में आगे बढ़ने की हिम्मत देता आया हैं. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. तो निश्चिंत रहें,आप जरूर सफल होंगे. कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिल सकता हैं. इस मुलाकात में वो आपको अपने साथ व्यवसाय करने का प्रस्ताव दे सकता हैं.

जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेकर उसके प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिल सकती है. नए घर या नए वाहन को लेने पर सोच सकते हैं. परिवार में किसी नए व्यक्ति का आगमन हो सकता हैं. ये आगमन किसी नन्हें मेहमान,कोई महिला या किसी पुरुष किसी से भी संबंधित हो सकता हैं. सामने वाले के आगमन को लेकर सभी परिजन उत्साहित होंगे. 

स्वास्थ्य: आंखों में लगातार दर्द और कीचड़ की समस्या होने से आंखों में धुंधलापन आने लगा हैं. इस समय कोई भी घरेलू उपचार ना करके चिकित्सक की सलाह लें. 

आर्थिक स्थिति:किसी से धन राशि उधार मिल सकती हैं. मकान के पुनः निर्माण में आपको पैसों की आवश्यकता पड़ सकती हैं. 

रिश्ते: प्रिय का साथ हमेशा आपके मनोबल को बढ़ाता आया हैं. चाहे स्थिति कितनी भी विकट क्यों न हो. पर आप दोनों हमेशा एक दूसरे का साथ देते आए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement