scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 July 2025 Singh(Leo): सिंह राशि वालों को नहीं मिलेगा उधार दिया पैसा, लेनदेन से दूर रहें

Tarot Rashifal 25 July 2025 Singh(Leo): सामने वाले की मदद करने से पूर्व इस बात को थोड़ा समझने का प्रयास अवश्य करें. कि सामने वाले को सच में मदद की जरूरत है भी या नहीं. किसी के बहकावे में आकर अपनी जमा पूंजी को व्यर्थ ना फंसाए.

Advertisement
X
Leo Horoscope
Leo Horoscope

सिंह (Leo):-

Cards:- King of wands

अपने आसपास के वातावरण को लेकर लापरवाह न रहें. कार्य क्षेत्र में बढ़ता आपका महत्व कुछ सहयोगियों की आंखों में खटक सकता है. हो सकता हैं,वह आपके कार्य को नुकसान पहुंचा कर आपके मान सम्मान को गिराने की कोशिश करें. अपने मनोबल को अधिकता से बनाए रखें. कार्य क्षेत्र में आ रही किसी भी परिस्थिति में अपनी मानसिक क्षमता को कम ना करें. धैर्य संयम के साथ किया गया कार्य जरूर सफलता लेकर आता है. परिवार में किसी को आपसे मदद की आवश्यकता पड़ सकती है. सामने वाले की मदद करने से पूर्व इस बात को थोड़ा समझने का प्रयास अवश्य करें. कि सामने वाले को सच में मदद की जरूरत है भी या नहीं. किसी के बहकावे में आकर अपनी जमा पूंजी को व्यर्थ ना फंसाए. दूसरे के कहे अनुसार चलने की जगह अपने बहाव का मार्ग स्वयं बनाने की कोशिश करें. अपने अंदर आत्मविश्वास एकत्र कीजिए तथा अपने लिए गए फैसलों पर दृढ़ता दिखाने का साहस रखिए.

Advertisement

स्वास्थ्य: लगातार गर्दन झुकाकर काम करने से काफी दर्द होने लगा हैं. चिकित्सक गले में पट्टा बांधने की सलाह दे सकते हैं.

आर्थिक स्थिति:इस समय किसी को उधार न दें. हो सकता हैं, कि दिया हुआ पैसा वापस न मिलें.

रिश्ते: किसी करीबी के साथ अपने रिश्ते को सुधारने के प्रयास सफल होने लगें हैं. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement