scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 july 2024 Aries (Mesh): मेष वालों की बिगड़ सकती है तबीयत, बढ़ सकती है गले में तकलीफ

Tarot Rashifal 25 july 2024 Aries (Mesh): कार्य क्षेत्र में कार्यों का अवलोकन कर अपनी  क्षमता का आकलन कर सकते है. किसी अनुभवी या गुरु तुल्य व्यक्ति का साथ आगे आने वाली सफलता को प्राप्त करने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

मेष(Aries):-
Cards:- Queen of Cups 

जीवन में सभी सुख सुविधाएं होने के बाद भी कमी महसूस कर सकते हैं. अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं हैं. बार-बार अतीत में की गई गलतियां जहन में आकर ग्लानि का अहसास करा देती हैं. स्थान परिवर्तन इन यादों से दूर जाने में सहायक रहेगा. जीवन में सुख और शांति लाने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र में कार्यों का अवलोकन कर अपनी  क्षमता का आकलन कर सकते है. किसी अनुभवी या गुरु तुल्य व्यक्ति का साथ आगे आने वाली सफलता को प्राप्त करने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा. किसी रिश्ते में चल रहा मन मुटाव समाप्त हो सकता है. समझौता करने की इच्छा से दोनों आगे बढ़ेंगे. संतान सुख की प्राप्ति की कामना पूरी हो सकती है. खास मित्रों के साथ मिलकर नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. ये व्यवसाय सभी के संयुक्त साझेदारी का एक प्रयास है.

Advertisement

स्वास्थ्य: मौसम के बदलने से थोड़ी तबीयत खराब रह सकती है. गले में सूजन और संक्रमण की शिकायत रह सकती है. पैरों में दर्द के चलते चलने फिरने में काफी तकलीफ हो रही है.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. कहीं विदेश घूमने की योजना पर कार्य कर सकते हैं. जमापूंजी का सही जगह निवेश करेंगे.

रिश्ते: पति पत्नी के बीच किसी तीसरे के कारण चली आ रही अनबन खत्म हो सकती है. किसी के साथ बहस का परिणाम सुखद नहीं होगा. कोशिश करें कि सामने वाले की बात पर ज्यादा प्रतिक्रिया ना दें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement