वृषभ (Taurus):-
Cards:- Five of wands
अपनी स्थिति दूसरे को समझा सकते है.किसी मित्र की मदद करने से दूसरे मित्र ने आपके साथ बात बंद कर दी है. सभी ने आपको उससे दूर रहने को कहा है पर अपने सभी की बात को अनसुना कर अपने मित्र का साथ देना का फैसला किया. किसी बड़े विवाद में फंस सकते है. सामने वाले ने काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी की है पर आपको विश्वास है कि बात कुछ अलग ही है. अपने सभी लोगों के साथ बैठकर समझौता कराने के लिए बात की है. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी आकर आपकी छवि को धूमिल करने का प्रयास आपको परेशान कर सकता है.आप इस विषय पर अपने उच्च अधिकारियों से बात करने वाले है. आपको विश्वास है कि वो आपकी बात जरूर सुनेंगे. जीवनसाथी का एक दम से किसी बात को लेकर चुप्पी साध लेना किसी बड़े तूफान से पहले की शांति का संकेत दे रहा है.हालांकि आपको पता है कि ये तूफान आपके कारण नहीं आ रहा.फिर भी मन काफी आशंकित बना हुआ है. इसी बात के चलते कार्यों की गति भी धीमी हो गई है और आपके उच्च अधिकारी ने आपको समय पर कार्य पूरा करने को चेताया भी है.ओह पोह की स्थिति में फंसा हुआ आपका मन अभी किसी भी तरफ अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है.धैर्य और संयम के साथ सभी स्थितियों का जायजा शांत मन से लेने की इच्छा मन को व्याकुल कर रही है.
स्वास्थ्य: मानसिक तनाव, स्वास्थ्य को तो प्रभावित कर ही रहा है. साथ ही आपका खानपान भी अनियमित हो चला है.
आर्थिक स्थिति: किसी से उधार दिया धन वापस मांगने के कारण हाथापाई का सामना करना पड़ सकता है.किसी को साथ लेकर जाना बेहतर होगा.
रिश्ते: प्रिय के परिजनों को आपका संबंध पसंद नहीं होने से इस रिश्ते के विवाह में बदलने की संभावना कम होती नजर आ रही है.