वृषभ (Taurus):-
Cards :- Seven of swords
दूसरे की भलाई से पहले अपने बारे में सोचें. किसी सहयोगी के साथ आपके बढ़ते रिश्ते दूसरों की निगाहों में चुभ सकते हैं. सामने वाला उसके सामने आपकी छवि धूमिल करने की मंशा रख रहा है. व्यवसाय में प्रतिद्वंदी आपके बढ़ते मान सम्मान से ईर्ष्या कर सकते हैं. आपके सम्मान को ठेस पहुंचाने की साजिश बना सकते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहे.
उसकी योजना में बाधा डालने का प्रयास करें. हो सकता हैं,कि आपके इस रूखे व्यवहार से कुछ लोगों को परेशानी हो. पर यहां स्वार्थ से काम लेना बेहतर रहेगा. किसी कीमती वस्तु को खोने या चोरी होने की संभावना बन सकती हैं. यात्रा के दौरान सजग रहें. यदि कोई आपसे जरूरत से ज्यादा आत्मीयता दिखाने का प्रयास कर रहा है. तो उससे थोड़ी दूरी बना कर रखना बेहतर होगा. सामने वाले की सोच आपको लेकर सही है या गलत. इस बात को भी समझने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य में लापरवाही बड़ी परेशानी में डाल सकती हैं. किसी भी जोखिम भरे कार्य को करने में सावधानी रखें. चोट लगने की संभावना है.
आर्थिक स्थिति : खुद को बेहतर दिखने की होड़ में आप व्यर्थ पैसा खर्च कर रहे हैं. अपनी जमा पूंजी को बचाकर रखें. धन का निवेश अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही करें.
रिश्ते : पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद बढ़ सकता हैं. भाइयों के बीच पैसे को लेकर मतभेद होने की संभावना बन रही हैं. ससुराल पक्ष का हस्तक्षेप आपको उनके खिलाफ कर सकता हैं.