वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Ten of Swords
आपके किसी करीबी व्यक्ति ने आपके विश्वास को अच्छा खासा धोखा दे दिया हैं. जिससे उभरने में अभी खुद को असहाय महसूस कर सकते हैं. आपके जीवन की कठिन परिस्थितियां अब समाप्ति की ओर है. पर इन परिस्थितियों में आपने काफी दुःख और विश्वासघात सहन किए है. अब आप किसी भी व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास करना भी जरूरी नहीं समझ रहे हैं. कभी कभी आप खुद को ही अपनी परेशानियों के लिए जिम्मेदार मानते है. जल्द ही आपके लिए सब कुछ अच्छा होने जा रहा है.
आपने अपने लिए एक नया व्यवसाय शुरू किया है. पूर्व में जो कुछ भी हुआ उससे सीख लेकर अपने वर्तमान को एक नए नजरिए से देखने की कोशिश कर सकते हैं. आपने वो सभी लोग जिनपर आप विश्वास करने जा रहे है, उनको अच्छे से पहले समझ लें. ताकि इस बार भी पहले की तरह कोई ऐसी चूक न हो जाए, जिसके कारण आप फिर परेशानी में पड़ जाए. आपके कार्यों का प्रतिफल आपको जल्द ही मिलेगा. आपके सरल स्वभाव का जिन लोगों ने फायदा उठाया है. वो भी कभी न कभी अपनी उस बात पर जरूर पछताएंगे. ये आपको विश्वास हैं.
स्वास्थ्य : वाहन दुर्घटना होने की संभावना हो रही है. गर्भवती महिलाओं को दैनिक कार्य करते समय सावधानी रखना चाहिए. पैरों में मोच आ सकती है
आर्थिक स्थिति: किसी को इस समय पैसा उधार न दें. पैसा डूबने की पूरी संभावना बन यही है.
रिश्ते: लोगों के दोहरे चरित्र और स्वार्थीपन के चलते लोगों विश्वास उठ सकता है.