scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 24 मई 2025: आज धन का निवेश सोच समझकर करें, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 24 मई 2025: प्रेम संबंध में नित नए अवसर प्रिय से मिलने के आ सकते हैं.जैसे जैसे आप एक दूसरे के करीब हो रहे है.वैसे वैसे ही मन में मतभेद भी बढते जा सकते हैं.किसी कार्य की शुरुआत में काफी लुभावने लाभ बताए गए.लेकिन कार्य आगे बढ़ने के साथ आप खुद को ठगा हुआ अनुभव कर रहे हैं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

तुला (Libra):-
Cards :- Queen of wands

प्रिय से किसी बात को मनवाने के लिए दवाब न डालें. पहले सामने वाले की बात समझाएं और फिर उसकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास करें. किसी के बनाए दायरे में रहकर आपको कार्य करना पसंद नहीं है. हो सकता हैं,कि कोई आपके अनुरूप कार्य न करें. तो उसे राह से हटाने में भी देर नहीं लगाते. यदि आप किसी नए संबंध या विवाह विवाह के लिए साथी की तलाश कर रहे हैं . तो किसी महिला के द्वारा आपकी समस्या का समाधान हो सकता हैं. परिवार की किसी बड़ी महिला का सहयोग पारिवारिक विवाद को सुलझाने में मिल सकता हैं.

जीवन में कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. जो आगे अच्छे प्रतिफल के रूप में वापस मिलेंगे. दूसरों की बातों में आकर महत्वपूर्ण चीजों को अनदेखा न करें. व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने का प्रयास न करें हो सकता हैं. आपकी कुछ बातें सामने वाले को पसंद ना आए. तो ऐसी स्थिति में चुप रहना ही बेहतर होगा. कई बार शांत और संयमित रहना बड़ी बड़ी परेशानियों के समाधान दे देते हैं. 

स्वास्थ्य : बढ़ते वजन को लेकर कई तरह की बीमारियां परेशान करने लगी हैं. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या से सभी परेशानियों से निजात मिल सकती है. 

आर्थिक स्थिति: नई नौकरी आर्थिक स्थिति को सही करने में मदद कर सकेगी. धन का निवेश सोच समझकर करें. 

रिश्ते: जीवनसाथी के साथ परिवार को लेकर अनबन हो सकती है. माता पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement