सिंह (Leo):-
Cards :- Four of cups
अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर कार्य क्षेत्र में अच्छी पहचान बनाने का प्रयास कर सकते हैं. परिवार से मिले सभी सुख और सुविधाओं को छोड़कर नए जीवन की शुरुआत कर सकते हैं. जीवन में सभी सुख समृद्धि और संसाधन होने के बावजूद मन को शांति और सुकून नहीं मिल पा रही है. कार्य क्षेत्र में सही समय पर निर्णय न ले पाने के कारण कई अच्छे अवसर हाथ से निकाल सकते हैं. पूर्व में की गई गलतियों का अवलोकन कर उनसे सबक लेने का प्रयास कर सकते हैं.
किसी भी तरह की गलती को न दोहराने में ही समझदारी है. जल्दी कुछ अच्छे अवसर आ सकते हैं उन अवसरों को प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास करें. यदि किसी निर्णय को लेने में यदि ज्यादा दुविधा हो रही है. तो अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है. कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सहयोगियों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करें. समय पर दूसरे की यथासंभव मदद करने की आदत लोगों को आपके करीब बनाएं रखती है.
स्वास्थ्य : पूर्व में हाथ में लगी कोई चोट पुनः तकलीफ दे सकती है. सिर दर्द और मानसिक तनाव के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. ध्यान साधना और योगा के द्वारा खुद को स्वस्थ रखने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति अच्छी है. धन की आवक भी अच्छी बन सकती है . माता से स्वर्ण आभूषण की प्राप्ति हो सकती है.
रिश्ते : समय पर निर्णय न ले पाने के कारण प्रेम संबंध में दूरी आ सकती हैं. परिजनों के साथ किसी धार्मिक आयोजन मे शामिल हो सकते हैं.