scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 July 2024 Meen (Pisces): मीन राशि वालों की फिजूल खर्ची बढ़ सकती है, खानपान को लेकर सतर्क रहें

किसी बड़ी बीमारी से परेशान हो सकते हैं. सही इलाज से बीमारी में राहत मिल सकती है. हृदय संबंधी किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं. खान-पान और दिनचर्या को नियमित करने का प्रयास कीजिए.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

मीन (Pisces):-
Cards :- The Devil

किसी नई नौकरी की तलाश अच्छे बुरे दोनों अनुभवों का सामना कराएगी.जीवन की कठोर सच्चाई का सामना करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र  में खराब वातावरण के चलते  विचारों में काफी नकारात्मकता आ चुकी है. जिसके चलते कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.  अतीत में घटी किसी बुरी घटना से अभी तक  उभर नहीं पा रहे हैं. बार-बार उसकी यादें परेशान कर सकती हैं . कोशिश कीजिए विचारों में सकारात्मक लाकर उन यादों को भूल जाने की. आपका व्यवहार बहुत अधिक जिद्दी हो सकता है, जिसके चलते आप लोगों की बातों को अनसुना कर देते हैं. परिजन या मित्र जो भी बात हित में करते हैं उस पर भी आप ध्यान देना नहीं चाहते. अपने आसपास फैली लोगों के नकारात्मकता से बाहर निकले. अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर कार्य क्षेत्र में अपने लिए सफलता प्राप्त करने का प्रयास कीजिए. सकारात्मक प्रयास और कठिन मेहनत आपको सफलता तक लेकर जा सकती है आपकी सफलता उन लोगों का मुंह बंद कर देगी.जो आपको असफल मानते आए हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी बड़ी बीमारी से परेशान हो सकते हैं .सही इलाज से बीमारी में राहत मिल सकती है. हृदय संबंधी किसी समस्या से परेशान हो सकते हैं. खान-पान और दिनचर्या को नियमित करने का प्रयास कीजिए.

आर्थिक स्थिति: कार्यों का समय पर पूरा न होने के कारण आर्थिक रूप से परेशानियां आ सकती हैं. दूसरों की देखा देखी फिजूल खर्ची ज्यादा होने की संभावना बन सकती है. किसी से उधार  बढ़ने की जरूरत पड़ सकती है.

रिश्ते : किसी रिश्ते में सामने वाले की असलियत सामने आ सकती है. सामने वाले का दोगलापन आपके मन को आहत कर देगा. प्रेम संबंध में विश्वासघात की संभावना बन सकती है.सावधान और सतर्क रहें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement