सिंह (Leo):- Cards:- Judgement
आपके और प्रिय के बीच आयु का अंतर अधिक होने के कारण दोनों के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. आने वाला समय नए परिवर्तन के साथ जीवन में सकारात्मकता लेकर आ रहा है. कुछ नए प्रयास, कुछ नए फैसले लेने या नए कार्य शुरू करने के अवसर सामने आ सकते हैं. आपको ऐसा महसूस होने लगेगा. जैसे कि आपके कार्यों में अचानक से तेजी आने लगी हैं. किसी के साथ अपने छोटे मोटे विवाद को समय रहते ही सुलझा लीजिए. वरना आगे चलकर ये विवाद बड़े या कानूनी संघर्ष का रूप धारण कर सकते हैं. इस स्थिति में ये भी हो सकता हैं, कि न्यायिक फैसला आपके विपरीत हो जाएं. स्वविवेक से महत्वपूर्ण निर्णय लीजिए. खुले दिल और दिमाग से अपने विषय में निर्द्वंद्व होकर फैसला लें और पूर्व में की गई अपनी गलतियों को कोसते ना रहें. अपने अपराध बोध से मुक्त होने पर ही परिवर्तन संभव हो सकता हैं. नए परिवर्तनों को आत्मसात करने से आपके सामने कई लाभकारी और शुभ अवसरों आ सकते हैं.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. मानसिक तनाव अवसाद को बढ़ा सकता हैं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से थोड़ी खराब हो सकती हैं. धन कमाने के कुछ नए साधन ढूंढ सकते हैं.
रिश्ते: प्रिय के साथ मुलाकात कर सकते हैं. परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.