मकर (Capricorn):- Card:- Five of wands
अभी समय आपके प्रतिकूल चल रहा है. इस समय व्यर्थ की बातों में उलझकर अपने दिमाग को खराब न करें. बल्कि आने वाले समय के लिए परिश्रम करें. ताकि अच्छा समय साथ में सफलता ओर लाभ लेकर आएं. ऐसे लोगों को समझने का प्रयास न करें. जो किसी की बात को ध्यान ही नहीं देते. अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग करके खुद को किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रखना चाहिए. कई बार छोटे छोटे विवाद बड़े बनने में समय नहीं लगता है. किसी भी तरह का वाद विवाद आपके कार्य क्षेत्र और पारिवारिक क्षेत्र दोनों के लिए बेहतर नहीं रहेगा. यदि आप अभी किसी कार्य में अपने धन का निवेश करना चाह रहे है. तो थोड़ा रुककर आगे बढ़े. वरना आपको हानि उठाना पड़ेगी. यदि परिजनों के बीच कोई ऐसी बात हो गई है, जिसमे घर में तनाव का माहौल बना हुआ है. तो आपको उस वक्त उस बात से दूर रहना है. फिर भी यदि आपके लिए खुद को उस स्थिति से दूर रख पाना संभव नहीं है. तो आपको किसी भी निर्णय को लेने से पहले धैर्य और संयम के साथ सभी परिस्थितियों को बेहतर बनाने का प्रयास करना पड़ेगा. आपको अपने कार्य क्षेत्र में लगातार अपने को योग्य साबित करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ सकते हैं. आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई कार्य करने की योजना बना रहे है. आस पास के वातावरण से सतर्क रहें. अपनी किसी भी योजना को ज्यादा लोगों के साथ साझा ना करें. साथ ही हमेशा कोशिश करना चाहिए कि किसी भी कार्य में आपसे कोई लड़ ना ले.
स्वास्थ्य : अनियमित दिनचर्या ने पाचन संबंधी समस्याएं बढ़ा दी है. मुंह में छाले बोलने में भी तकलीफ कर सकते है. बुरे व्यसनों से दूर रहना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: धन की आवक ठीक रहेगी. परिवार में किसी पूजा पाठ के चलते खर्च बढ़ सकता हैं. नई नौकरी आर्थिक परेशानी से बाहर निकलने में सहायक रहेगी. मित्र से मुलाकात नए कार्य की शुरुआत कर सकती है.
रिश्ते:जीवनसाथी के साथ प्रेम बढ़ता नजर आ रहा हैं. परिवार के साथ यात्रा की योजना बन रही है.