धनु (Sagittarius):- Cards:- Queen of wands
अपने किसी भी कार्य में सफलता कैसे प्राप्त की जाएं. ये बात आप बखूबी जानते है. सफलता प्राप्त करने के लिए सभी नीतियों साम, दाम, दंड और भेद का उपयोग करना अच्छे से आता हैं. कुछ लोगों की बुरी सोच और ईर्ष्या के चलते कई बार अच्छे भले कार्य अटक जाते हैं, जिसके चलते समय और धन की हानि उठाना पड़ सकती हैं. लोगों के साथ अपना व्यवहार हमेशा गरिमापूर्ण बनाएं रखा हैं. अपने सहयोगात्मक और संयमित स्वभाव के चलते कार्य क्षेत्र/व्यवसाय में अपनी अच्छी साख बना सकते हैं. आपकी सलाह लोगों को प्रेरणा दे सकती हैं. किसी ऐसे व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें अन्य लोगों को अपने अनुभव और समझ से सही रास्तों का चयन करने में मदद कर सकें. आपके जीवन में किसी ऐसी महिला का प्रवेश हो सकता हैं, जिसकी सहायता से आपके सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाएं. यदि आप अपने प्रेम या विवाह के लिए किसी साथी की तलाश कर रहे हैं, तो किसी महिला मित्र की मदद से ये संभव है.
स्वास्थ्य: जानवरों के समीप रहने से किसी तरह की एलर्जी हो सकती हैं. ऐसी चिकित्सक ने संभावना जताई है. इसके लिए उचित जांच कराने की सोच बनी हुई हैं.
आर्थिक स्थिति: माता से कोई कीमती उपहार प्राप्त हो सकता है. सार्वजनिक जगह या किसी आयोजन में जाते समय अपनी कीमती चीजों का ध्यान रखें.
रिश्ते: जीवन में एक ऐसी महिला का प्रवेश हो सकता हैं. जो अत्यंत कठोर, चालाक और घमंडी स्वभाव की है. इसके कारण सभी परिजन थोड़े नाराज़ हो सकते हैं.