कर्क (Cancer):-
Cards:-Five of wands
परिवार के सदस्यों के साथ आपने अपने रिश्ते काफी मजबूत बनाए हैं. आपके व्यवहार में सहनशीलता,धैर्य और संयम की कोई कमी नहीं हैं. जिसके चलते कार्य क्षेत्र ओर सामाजिक जीवन में लोगों के साथ व्यवहार मित्रता का ही रहता आया हैं. परिवार में आए किसी नए सदस्य ईर्ष्यावश आपके खिलाफ कुछ ऐसी बातें फैला सकता हैं. जो आपकी छवि को खराब कर सकती हैं. इस बात को लेकर सामने वाले से कहा सुनी हो सकती हैं. व्यवसाय में साझेदारी कर सकते हैं. आपके साझेदार थोड़ा गर्म स्वभाव का हो सकता है. पर साथ ही मेहनती और ईमानदार भी होगा. ससुराल पक्ष की दखलंदाजी के चलते जीवनसाथी से नाराज हो गए हैं. उसको उसके परिजनों की बातों में न आने की सलाह दे सकते हैं. किसी मित्र की बहन की शादी में अन्य सभी मित्रों से मुलाकात होने की संभावना बन रही हैं. जिसको लेकर काफी उत्साहित हैं. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती हैं. कुछ नए कार्यों को शुरु करने की योजना पर विचार कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: अत्यधिक मीठा खाने से मधुमेह होने के करीब आ गए हैं. ये बात मन को चिंतित कर सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी की धन से मदद करने को मना कर सकते हैं. अपने धन का सही जगह पर निवेश करेंगे.
रिश्ते: कुछ कीमती चीजें खोने का बेबुनियाद शक आपके ऊपर आ सकता हैं. जिसके कारण परिजनों से नाराज़ हो सकते हैं.