धनु (Sagittarius):-
Cards :- Five of swords
आपकी किसी गलती के कारण आपको पराजय का सामना करना पड़ सकता हैं.ये भी हो सकता हैं, कि कोई निर्णय आपके विरुद्ध हो जाएं.आपके खिलाफ कार्य क्षेत्र में कुछ लोगों अफवाहें फैला सकते हैं.ये वो लोग है,जो सीधे तरीके से आपको हरा नहीं सकते हैं.इस वजह से कई लोगों की असलियत आपके सामने आ सकती हैं.हो सकता हैं, कि आपको किसी करीबी की मृत्यु का समाचार भी मिलें.यदि किसी के साथ कोई मतभेद चला आ रहा हैं.तो समय रहते इस स्थिति को सुधार लें.अन्यथा भविष्य में इसके दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं.किसी कार्य को शुरुआत में आ रही परेशानियों के चलते आपको अपने कुछ निर्णयों पर अफसोस हो सकता हैं.किसी स्वार्थी भावना या बेइमानी से किए कार्य की सफलता आपको आगे चलकर अपयश दिला सकती हैं.प्रिय के साथ तर्क वितर्क इतना बढ़ सकता हैं.कि दोनों एक दूसरे की शक्ल तक देखना न चाहें.आप जानते हैं, कि सामने वाला गलती कर रहा हैं.पर धैर्य और संयम के साथ इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की जा सकती हैं.
स्वास्थ्य: मानसिक अशांति कई शारीरिक बीमारियों को जन्म दे सकती हैं.योगा और ध्यान साधना से खुद को मजबूत बनाएं.
आर्थिक स्थिति: बेइमानी से किसी का धन अपने पास न रखें.इससे सम्मान के साथ जीवन में शांति भी दूर होने लगेगी.
रिश्ते: कुछ लोगों की असलियत सामने आने से मन आहत हो सकता हैं.मन की शांति के लिए किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं.