scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 22 मई 2025: मीन राशि वाले क्रोध और वाणी पर रखें संयम, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 22 मई 2025: जीवन में लोगों से अच्छा खासा अनुभव मिल चुका हैं.सामने वाले की मंशा और इरादे समझने की समझ अब आपमें आ चुकी हैं.आपके व्यवहार में ठहराव और वाणी में मधुरता व्यक्तित्व  को गरिमापूर्ण बनाता है.अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखे.साथ ही अपशब्दों पर नियंत्रण रखें.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

मीन (Pisces):-
Cards:- The Emperor 

जीवन में लोगों से अच्छा खासा अनुभव मिल चुका हैं.सामने वाले की मंशा और इरादे समझने की समझ अब आपमें आ चुकी हैं.आपके व्यवहार में ठहराव और वाणी में मधुरता व्यक्तित्व  को गरिमापूर्ण बनाता है.अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखे.साथ ही अपशब्दों पर नियंत्रण रखें.आपकी कार्य शैली की भिन्नता कार्य के प्रति लगाव बनाए रखती है.कार्य में सफलता प्राप्त करने का जुनून आपको हमेशा सफल बनाता आया है. अलग कार्य शैली के चलते उच्च अधिकारी भी आपकी कार्य कुशलता की प्रशंसा करते आए है.जल्द ही काफी अच्छी परियोजना पर कार्य करने का मौका मिलने जा रहा है.इस मौके को प्राप्त कर कार्य में सफलता प्राप्त करके अपने विरोधियों के सामने जीत का झंडा लहरा सकते हैं.कुछ समय पूर्व ही  किसी नए व्यवसाय की शुरूआत की है.अभी यह धीमी गति से आगे बढ़ता नजर आ रहा है.जल्द ही कोई अनुभवी व्यक्ति का  सहयोग और मार्गदर्शन  कार्य को सफलता की ऊंचाई पर ले कर जाएंगे.समय अनुकूल है. धैर्य और दृढ़ निश्चय से आगे बढ़ने पर सफलता निश्चित है.अगर मेहनत करोगे तभी खुद को एक बेहतर साबित कर पाएंगे.किसी की भी सलाह को अनसुना ना करें.दूसरों की बातों का परिस्थियों के आधार पर अवलोकन जरूर करें.

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. किसी चोट के लगने के कारण अस्पताल जाने की  संभावना बन रही है.ऊंचाई पर चढ़ते उतरते समय सावधानी रखें.

Advertisement

आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं.परिवार में पैसों को लेकर चल रहा विवाद में समझौता हो सकता है.धन की आवक अच्छी रहेगी.

रिश्ते: प्रेम संबंध में सफलता प्राप्त हो सकती हैं.परिवार के साथ विदेश यात्रा की योजना बन सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement